तेज हुई बड़े नेता के आगमन की सुगबुगाहट, लगातार दूसरे दिन बल्लोपुर पहुंची प्रशासन की टीम

जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव स्थित हैलीपेड व सभा स्थल का डीएम सहित जिले के वरीय पदाधिकारी ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जायजा लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | November 2, 2024 8:37 PM

जमुई. जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के बल्लोपुर गांव स्थित हैलीपेड व सभा स्थल का डीएम सहित जिले के वरीय पदाधिकारी ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को भी जायजा लिया. इससे पहले बीते शुक्रवार को जिला प्रशासन की टीम ने बल्लोपुर स्थित बीते चार अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन स्थल, सभा स्थल, हैलीपेड का जायजा लिया गया था. गौरतलब है कि बल्लोपुर गांव में बीते वर्ष 2024 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान पीएम नरेंद्र मोदी चुनावी सभा को संबोधित किये थे, जबकि इससे पहले वर्ष 2019 में भी इसी स्थल पर जनसभा को संबोधित किया था. ऐसे में इस बात की चर्चा और तेज हो गयी है कि आगामी 15 नवंबर को यहां किसी बड़े नेता का आगमन हो सकता है. गौरतलब है कि 15 नवंबर को जनजातीय स्वतंत्रता सेनानी बिरसा मुंडा की जयंती है. वर्तमान में पड़ोसी राज्य झारखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी की जा रही है. ऐसे में आदिवासी वोटर को रिझाने में पार्टियां कोई कसर नहीं छोड़ रही है. ऐसे में बिरसा मुंडा जयंती मनाने को लेकर बड़े नेता के आगमन की चर्चा है. झारखंड में आदर्श आचार संहिता को लेकर सीमावर्ती जमुई जिले में यह कार्यक्रम आयोजित किये जाने की चर्चा है. उल्लेखनीय है कि लगातार दो दिनों में दो बार जिला प्रशासन के द्वारा बल्लोपुर का जायजा लिया गया है. हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है और ना ही जिला प्रशासन के द्वारा इसकी कोई जानकारी दी गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version