Loading election data...

डायरिया मरीजों से पटा सदर अस्पताल

जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है जिस कारण सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिक में डायरिया के मरीज से पटा है.

By Prabhat Khabar News Desk | August 21, 2024 9:36 PM

जमुई. जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है जिस कारण सरकारी अस्पताल से लेकर निजी क्लिनिक में डायरिया के मरीज से पटा है. बताया जाता है कि प्रति दिन लगभग सैकड़ों की संख्या में उल्टी-दस्त से पीड़ित मरीज इलाज के लिये सदर अस्पताल सहित निजी क्लिनिक पहुंच रहे हैं. सदर अस्पताल में मंगलवार की देर शाम से लेकर बुधवार की दोपहर तक जिले के विभिन्न क्षेत्रों से दो दर्जन से अधिक उल्टी-दस्त तथा पेट दर्द से पीड़ित मरीज इलाज के लिए इमरजेंसी कक्ष पहुंचे हैं. जिसमें जिले के खैरा प्रखंड क्षेत्र के डुमरियाटांड़ गांव निवासी बच्चू मांझी को चिकित्सक ने गंभीर स्थिति में बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है. जबकि झाझा थाना क्षेत्र के सरैया गांव निवासी एक ही परिवार के अंकिता कुमारी, अमन कुमार तथा अंजनी देवी, तथा खैरा प्रखंड क्षेत्र के खड़ाइच गांव निवासी काजल देवी, सोनो प्रखंड क्षेत्र के चरका पत्थर गांव निवासी सुलफी कुमारी डायरिया से पीड़ित हैं. इमरजेंसी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ जीके सुमन द्वारा बताया गया कि बदलते मौसम के कारण जिले में डायरिया का प्रकोप बढ़ गया है. जिस कारण सदर अस्पताल में डायरिया से पीड़ित मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है उन्होंने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि इस मौसम में खान-पान पर विशेष ध्यान रखें. बासी खाना खाने से बचें, ताजा खाना खाये तथा पानी को उबालकर उसे ठंडा कर पीने की बात कही.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version