सदर अस्पताल को मिले दो नये एंबुलेंस
जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल को दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मुहैया कराया गया है.
जमुई. जिले में स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर राज्य स्वास्थ्य समिति द्वारा मंगलवार को सदर अस्पताल को दो बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस मुहैया कराया गया है. जिसे जिलाधिकारी अभिलाषा शर्मा द्वारा समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. मौके पर जिलाधिकारी श्री शर्मा ने बताया कि सदर अस्पताल को दो नये एंबुलेंस मिलने से जिले के स्वास्थ्य सेवा और बेहतर होगी और मरीजों को काफी सहूलियत मिलेगी. एंबुलेंस का परिचालन टोल फ्री संख्या 102 के माध्यम से किया जायेगा. उन्होंने बताया कि मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक, रविराज रंजन, जिला सामुदायिक उत्प्रेरक सहित अन्य स्वास्थ्य कर्मी और समाहरणालय कर्मी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है