Loading election data...

दो महिला चिकित्सक के भरोसे चल रहा सदर अस्पताल

दो महिला चिकित्सक के भरोसे चल रहा सदर अस्पताल

By Prabhat Khabar News Desk | August 10, 2020 7:35 AM

जमुई. सदर अस्पताल के महिला मरीजों का इलाज मात्र दो महिला चिकित्सक के द्वारा ही किया जाता है. जिससे चिकित्सक सहित मरीजों को भी परेशानी हो रही है. जानकारी के अनुसार सदर अस्पताल में बीते कई वर्षों से तीन महिला चिकित्सक ही है. जिनके द्वारा ही मरीजों का इलाज किया जाता रहा है. इनमें से एक सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में कार्यरत महिला चिकित्सक डाॅ कविता सिंह और दूसरी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हरिनारायणपुर में पदस्थापित डाॅ शालिनी सिंह हैं. दोनों की प्रतिनियुक्ति बीते कई वर्ष से सदर अस्पताल में है. जबकि डाॅ श्वेता कुमारी सिंह सदर अस्पताल में ही कार्यरत हैं.

बीते एक सप्ताह पूर्व एक महिला चिकित्सक के कोरोना संक्रमित हो जाने से दो महिला चिकित्सक के द्वारा इलाज किया जा रहा है. अस्पताल प्रबंधन के द्वारा आनन-फानन रोस्टर बना दोनों चिकित्सक को ड्यूटी दिया गया है. जिस कारण चिकित्सक सहित मरीज को इलाज में परेशानी हो रहा है. महिला चिकित्सक बताती हैं कि लगातार ड्यूटी करने में काफी परेशानी हो रहा है. इस बाबत पूछे जाने पर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ नौशाद अहमद बताते हैं कि जनहित को ध्यान में रखते हुए रोस्टर में बदलाव किया गया है ताकि अस्पताल आए महिला मरीज को परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमित महिला चिकित्सक के ठीक हो जाने के बाद शीघ्र ही पूर्व की तरह अस्पताल का संचालन किया जाएगा.

Next Article

Exit mobile version