जमुई. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी (बीईओ) कार्यालय से विशिष्ट शिक्षकों के वेतन भुगतान नहीं होने का मामला अब तूल पकड़ चुका है. विभागीय निर्देशों का पालन न होने पर शिक्षकों में नाराजगी बढ़ रही है. बीते गुरुवार देर शाम खैरा में विशिष्ट शिक्षकों की एक आपात बैठक आयोजित हुई, जिसमें इस मुद्दे पर गंभीर चर्चा की गयी. बैठक की अध्यक्षता शिक्षक नेता मुरारी शर्मा ने की. मुरारी शर्मा ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के वेतन से संबंधित सभी वित्तीय आंकड़े प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध हैं, इसलिए शिक्षकों का वेतन भुगतान भी वहीं से होना चाहिये. उन्होंने कहा कि विभागीय निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाना आवश्यक है. शिक्षक राकेश रौशन और भोला सिंह ने कहा कि बिहार के अन्य जिलों जैसे बेगूसराय, मुंगेर, बांका, गोपालगंज, किशनगंज और कटिहार में विशिष्ट शिक्षकों का वेतन प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय से होता है. लेकिन जमुई में प्रधानाध्यापकों के माध्यम से वेतन भुगतान की तैयारी की जा रही है, जो स्पष्ट रूप से विभागीय निर्देशों का उल्लंघन है. बैठक में निर्णय लिया गया कि इस मुद्दे को जिला शिक्षा पदाधिकारी (डीईओ) जमुई और स्थापना डीपीओ जमुई के समक्ष रखा जाएगा. शिक्षकों ने कहा कि वे डीईओ और डीपीओ से मिलकर मांग करेंगे कि प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को वेतन भुगतान के लिए अधिकृत किया जाए. यदि जल्द समाधान नहीं हुआ तो यह मामला जिलाधिकारी जमुई और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस सिद्धार्थ तक ले जाया जाएगा. बैठक के बाद सभी शिक्षकों ने खैरा के प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी महेश कुमार से मुलाकात की और उनसे यह पूछा कि क्या उनके कार्यालय से विशिष्ट शिक्षकों का वेतन भुगतान करने में कोई समस्या है. इस पर महेश कुमार ने स्पष्ट किया कि वरीय पदाधिकारी के निर्देश मिलने पर वे वेतन भुगतान करने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं है. इस दौरान बालंद कुमार, नंदकिशोर यादव, निर्णय कुमार, भोला जी, बृजेश भारती, रोहित कुमार, शिबू पासवान और गोपी कृष्ण सहित कई अन्य शिक्षक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है