सोनो. प्रखंड क्षेत्र में बीते चार दिनों से चल रहा सूर्योपासना का महापर्व छठ निष्ठा, भक्ति, श्रद्धा और समर्पण भाव के साथ संपन्न हो गया. शुक्रवार की सुबह उदीयमान भगवान भास्कर को अर्घ देने के साथ ही लोक आस्था का महापर्व छठ संपन्न हो गया. बीते मंगलवार को नहाय खाय और बुधवार को खरना के साथ शुरू हुआ था यह पर्व. कठिन व्रत को धारण किए व्रती अपने परिवार सदस्यों व अन्य श्रद्धालुओं के साथ गुरुवार की शाम अस्ताचलगामी सूर्य को और शुक्रवार की सुबह उदीयमान सूर्य को अर्घ देकर पूरे परिवार के सुख, शांति, स्वास्थ्य और कुशलता की कामना की. इस दौरान बड़ी संख्या में स्त्री पुरुष भक्त दंडवत करते छठ घाट पहुंचे और भगवान आदित्य की आराधना कर मन्नतें मांगी. प्रखंड मुख्यालय सोनो का छठ पूजनोत्सव बरनार नदी के बाबा घनश्याम मंदिर घाट पर हुआ जहां हजारों की संख्या में श्रद्धालु नदी पहुंचकर नदी के जल में खड़ा होकर भगवान भास्कर की आराधना किया. प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत अन्य जगहों पर भी लोगों ने नदी, तालाब, जोरिया जहां भी घाट बना था वहां पहुंचकर भगवान भास्कर को अर्घ प्रदान किया. पूजा के दौरान लोगों को कोई असुविधा न हो और विधि व्यवस्था बना रहे इसको लेकर थानाध्यक्ष दीनानाथ सिंह अन्य पुलिस पदाधिकारियों व पुलिस बल के साथ घाट पर तैनात रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है