जमुई. संस्था समग्र सेवा जिला के विभिन्न प्रखंडों में शिक्षा, स्वास्थ्य, आजीविका, बाल संरक्षण को लेकर निरंतर जन जगरूकता लाने को लेकर कार्य कर रही है. संस्था के सचिव मकेश्वर ने बताया कि खासकर समाज के वैसे वर्ग जहां शिक्षा की दर काफी कम है, शिक्षा से वंचित बच्चे बाल मजदूरी व बाल विवाह जैसे सामाजिक कुरीतियों की चपेट में आ जाते हैं. बाल विवाह, बाल श्रम जैसे अंधकारमय जीवन से ऊपर उठकर, सुनहरे भविष्य के लिए तत्पर ऐसे 50 बच्चियों को समग्र सेवा मुख्यालय स्थित संस्था परिसर में बाल विवाह मुक्त सम्मान समारोह के माध्यम से सम्मानित व प्रोत्साहित किया गया. कार्यक्रम के शुभारंभ के मौके पर बीडीओ श्रीनिवास कुमार के द्वारा बाल विवाह मुक्त समाज जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. रैली श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम से निकलकर क्षेत्र भ्रमण करते सरयु सेवा सदन परिसर पहुंच कर बाल विवाह मुक्त सम्मान समारोह कार्यक्रम में तब्दील हो गयी. बीडीओ ने कहा है कि बाल विवाह ना केवल सामाजिक बुराई है यह कानूनन अपराध भी है. शादी करने वाले जोड़े के साथ-साथ बाल- विवाह को बढ़ावा देने वाले व्यक्ति भी दोषी है. बाल-विवाह में शामिल माता-पिता, मौलाना, पंडित पुजारी, नाई सभी के लिए दंड का प्रावधान है. उन्होंने शिक्षा के साथ स्किल डेवलपमेंट कार्यक्रम से जुड़कर आगे बढ़ाने को लेकर जानकारी दी. मौके पर श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी खैरा सौरभ सुमन ने कहा कि समग्र सेवा नेक काम कर रही है. जो बच्चे-बच्चियों को शिक्षा देकर नई जिंदगी दे रही है. जब उन्हें बाल विवाह के दुष्परिणाम की जानकारी होगी तो वे इसमें कभी नहीं फसेंगे. मौके पर उपस्थित अनुसूचित जाति/ जनजाति थानाध्यक्ष ब्यूटी कुमारी ने कहा है कि संस्था लगातार महादलित समाज के बीच जाकर उन्हें समझाने-बुझाने का सफल प्रयास कर रही है तभी तो इतनी बच्चियों की हाथों में काम, मेंहदी, हल्दी के बजाय किताब, कलम व ऊंची सोच है. मौके पर डाॅ एस एन झा, डाॅ रिंकी कुमारी, प्रो बबिता सिंह ने भी अपनी बातों को रखते हुए बाल विवाह मुक्त समाज निर्माण करने की अपील की. कार्यक्रम में अलग-अलग प्रखंडों से 110 बच्चियों ने भाग लिया. मौके पर संस्था की कार्यकर्ता काजल कुमारी, आस्तिक कुमार, बालेश्वर यादव, शशि कुमार, सौरभ कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है