Loading election data...

बिहार में दो बच्चों की मां को महिला से हुआ प्यार तो कर ली शादी, भागने की थी तैयारी तो पहुंची पुलिस…

बिहार के जमुई की एक महिला को छपरा की महिला से प्यार हो गया. समलैंगिक विवाह का यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | August 13, 2024 8:11 AM

बिहार में समलैंगिक प्रेम संबंध का एक मामला जमुई जिले में सामने आया है जहां दो युवतियों को एक-दूसरे से प्यार हो गया और अब दोनों एकसाथ रहने के लिए घर से भागने की तैयारी में थी. पुलिस को इस बात की भनक लगी और फौरन कार्रवाई करते हुए दोनों को पकड़ लिया और उनके परिजनों के हवाले कर दिया. दो युवतियों में जमुई की रहने वाली है जबकि दूसरी महिला छपरा जिले की निवासी है. दोनों पहले से शादी-शुदा हैं. एक महिला दो बच्चों की मां है.

समलैंगिक प्रेम संबंध का मामला, 7 साल से है संपर्क

जमुई पुलिस की एक कार्रवाई सुर्खियों में है. दरसअल, पुलिस ने दो महिलाओं को पकड़कर उनके परिजनों को सौंपा है. ये दोनों महिलाएं एक-दूसरे से प्यार करती हैं. मामला समलैंगिक प्रेम संबंध का है. मिली जानकारी के अनुसार, जमुई सदर प्रखंड क्षेत्र के लखापुर गांव की रहने वाली एक महिला को छपरा जिले के बभनगामा गांव की रहने वाली महिला से प्रेम हो गया. दोनों पिछले सात साल से एक-दूसरे से संपर्क में है. दोनों फोन पर बातचीत करती थीं. इसके बाद दोनों ने घर से भागने का प्लान तैयार कर लिया था.

ALSO READ: बिहार में कांवरियों की पहरेदारी कर रहा एक तेंदुआ! सोमवारी को नाग सांप की ये घटना भी हैरान करेगी…

एक फोन कॉल से हुई दोस्ती और दोनों ने कर ली शादी

मिली जानकारी के अनुसार, करीब 7 साल पहले जमुई की महिला ने एक युवती को फोन लगाया था लेकिन रॉंग नंबर डायल हो जाने पर फोन छपरा की इस महिला को लग गया था. दोनों की दोस्ती हो गयी और दोनों एक-दूसरे से प्रेम करने लगे. साथ जीने मरने की कसम खा ली. इस प्रेम प्रसंग में एक कड़ी यह है कि दोनों ही महिला शादीशुदा है. एक महिला की शादी पटना के युवक से हुई है. दूसरी महिला का ससुराल लखीसराय है और वो दो बच्चों की मां है.

भागने की कर रही थी तैयारी, पुलिस ने पकड़ा

बात सामने आयी है कि दोनों युवती पिछले साल एक-दुसरे के साथ शादी भी रचा चुकी है. लेकिन परिवार वालों ने दोनों को अलग कर दिया था. वहीं अब दोनों दूर नहीं रहना चाहतीं और घर से भागने की तैयारी कर रही थीं. परिजनों ने पुलिस को इसकी जानकारी दी तो पुलिस सक्रिय हुई और दोनों को समझा बुझाकर उनके घर भेज दिया. महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी ने बताया कि दोनों के परिवार वाले इन्हें थाना में लेकर आये थे. हालांकि मामले में कोई लिखित आवेदन नहीं दिया गया है. दोनों को परिवार वालों के साथ समझा कर भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version