बालू माफियाओं ने पुलिस पर किया हमला, जवान घायल
आधा दर्जन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज, छानबीन में जुटी पुलिस
झाझा. थाना क्षेत्र के पन्ना, रंगाकाला गांव के समीप बालू माफियाओं ने पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें एक जवान घायल हो गया. इसे लेकर पुलिस ने आधा दर्जन नामजद व अज्ञात पर मामला दर्ज कराया है. घटना को लेकर थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिली कि बांका जिले से अवैध तरीके से बालू का उठाव कर झाझा लाया जा रहा है. इसमें पन्ना गांव के पंकज कुमार, अजय यादव व कुछ अन्य संगठित गिरोह बनाकर बालू का अवैध कारोबार कर रुपये कमा रहा है. बालू माफियाओं तक पुलिस नहीं पहुंच पाये, इसके लिए जिला सीमावर्ती क्षेत्र पन्ना, रंगाकला, रामडीह आदि के आसपास कुछ व्यक्तियों को रख उनसे निगरानी करायी जाती है. शनिवार देर संध्या को सूचना मिली कि अजय यादव अवैध बालू लदे ट्रैक्टर लेकर रामडीह होते हुए बोड़वा आ रहा है. इस पर पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार व जवानों के साथ टीम बनाकर थानाध्यक्ष रामडीह गांव के मुहाने पर सूचना के सत्यापन के लिए पहुंचे. तभी एक नीले रंग का बिना नंबर ट्रैक्टर अवैध बालू लेकर आता दिखा, जिसे स्कॉट करते एक बाइक सवार आगे से आ रहा था. इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ट्रैक्टर व स्कॉट कर रहे बाइक को रोकने की कोशिश की. दोनों वाहन चालक अपने-अपने वाहन लेकर भागने लगा. पुलिस का कड़ा रुख देखकर बाइक चालक अपना वाहन छोड़कर फरार हो गया. जबकि कुछ दूर जाने के बाद ट्रैक्टर चालक भी बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़कर फरार हो गया. पुलिस दोनों वाहनों को जब्त कर थाना ला रही थी. तभी पन्ना गांव के समीप कांग्रेस यादव, रिंकू यादव व कुछ महिला/ पुरुष लाठी-डंडा, पत्थर लेकर जमा हो गये और पुलिस को अजय यादव के जब्त ट्रैक्टर को छोड़कर चले जाने की धमकी दी. नहीं छोड़े जाने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए पुलिस पर हमला कर दिया. इसमें एक जवान बिटटू कुमार घायल हो गया. बड़ी मशक्कत के बाद पुलिस जब्त दोनों वाहनों को थाने ला पायी. इसके साथ ही पुलिस पदाधिकारी नंदन कुमार के बयान पर थाने में आधा दर्जन नामजद व अन्य लोगों पर प्राथमिकी दर्ज करायी. थानाध्यक्ष ने बताया कि नामजद, अज्ञात महिला/पुरुष के अलावे वाहन के चालक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है