विश्व शौचालय दिवस पर सम्मानित किए गये स्वच्छता कर्मी

विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. बीडीओ मो मोइनुद्दीन के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर की सफाई की गई.

By Prabhat Khabar News Desk | November 19, 2024 9:38 PM
an image

सोनो. विश्व शौचालय दिवस पर मंगलवार को स्वच्छता अभियान चलाया गया. बीडीओ मो मोइनुद्दीन के नेतृत्व में प्रखंड कार्यालय परिसर की सफाई की गई. स्वच्छता को लेकर जागरूक करने हेतु बीडीओ व अन्य कर्मियों ने खुद झाड़ू उठाकर स्वच्छता कर्मियों के साथ प्रखंड व अंचल कार्यालय परिसर की सफाई की. मौके पर बीडीओ ने स्वच्छता कर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित भी किया. उन्होंने शौचालय के उपयोग व स्वच्छता प्रबंधन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पंचायतों में बेहतर कचरा प्रबंधन, घरों में शौचालय का निर्माण, नाला के गंदे पानी के निस्तारण के लिए जगह जगह सोख्ता का निर्माण कराया गया है. परिवारों को शौचालय उपयोग के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. उन्होंने ने कहा कि स्वच्छ भारत का सपना तभी साकार होगा जब इस कार्य को जनांदोलन का रूप दिया जायेगा. उन्होंने लोगों से अपने आस पास के क्षेत्र को साफ रखने व गंदगी नहीं फैलाने का आह्वान किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version