सनोज तांती हत्याकांड का मामला दर्ज, पांच को बनाया गया नामजद आरोपी

थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया पंचायत के महुआ गड़ निवासी सनोज तांती की हत्या को लेकर शुक्रवार को थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसमें पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 19, 2024 9:33 PM

लक्ष्मीपुर. थाना क्षेत्र अंतर्गत मड़ैया पंचायत के महुआ गड़ निवासी सनोज तांती की हत्या को लेकर शुक्रवार को थाना में मामला दर्ज किया गया. जिसमें पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. चार आरोपी महुआ गड़ का ही रहने वाला है एक सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरवाडीह गांव का रहने वाला है. मृतक के पिता बनारसी तांती ने मामला दर्ज कराया है. थाने को दिये आवेदन में बनारसी तांती ने बताया कि मेरा लड़का सनोज तांती बीते बुधवार रात्रि करीब सात बजे गांव के ही मिथलेश तांती पिता शिव तांती द्वारा घूमने के लिए फोन कर बुलाया. साथ में गांव के ही विलास तांती पिता नारायण तांती, धीरज तांती पिता सुनील तांती, बिपिन तांती पिता ओंकार तांती तथा सोनो थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरवाडीह निवासी सिंटू तांती जिसका ननिहाल महुआ गड़ में ही गुलेजन तांती के यहां हैं. वह अपने नाना के घर आया हुआ था. उन सभी के साथ वह निकला, लेकिन रात गुजरने के बाद भी मेरा पुत्र सनोज घर नहीं लौटा. दूसरे दिन गुरुवार 01 बजे दिन में सिंघिया के ग्रामीणों द्वारा जानकारी मिली कि सिंघिया नदी में एक लड़के की हत्या कर लाश को नदी में फेंक दिया. जानकारी मिलने के बाद हम भी देखने गये. वहां पहले से ही लोगों की भीड़ लगी थी. लाश को देखा तो वह मेरा पुत्र सनोज का ही था. मुझे पूरा विश्वास है कि मिथलेश तांती, विलास तांती, धीरज तांती, बिपिन तांती तथा सिंटू तांती ने एक षडयंत्र रच कर मेरे पुत्र को हत्या कर उसे नदी में ले जाकर फेंक दिया. सभी पांचों का मोबाइल स्विच ऑफ बता रहा है. पुलिस ने मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए एक आरोपी मिथलेश तांती को गिरफ्तार कर लिया है. जिसकी पुष्टि थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने की है. अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version