वन महोत्सव सप्ताह के तहत केकेएम कॉलेज परिसर में लगाये गये सौ से अधिक पौधे

मुंगेर विश्वविद्यालय ने एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है.

By Prabhat Khabar Print | July 2, 2024 10:13 PM

जमुई. मुंगेर विश्वविद्यालय ने एक जुलाई से सात जुलाई तक वन महोत्सव सप्ताह मनाने का निर्णय लिया गया है. वन महोत्सव सप्ताह के दूसरे दिन मंगलवार को जिला मुख्यालय स्थित केकेएम कॉलेज परिसर में प्राचार्य डॉ चंद्रमा सिंह के नेतृत्व में पौधरोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान कॉलेज परिसर में सौ से अधिक पौधे लगाये गये और इसके सरंक्षण का संकल्प लिया. मौके पर प्राचार्य डॉक्टर चंद्रमा सिंह ने बताया कि विश्वविद्यालय की ओर से वन महोत्सव सप्ताह मनाया जाने का निर्णय स्वागत योग्य है. उन्होंने बताया कि आधुनिकता की दौड़ में हमलोगों ने पेड़ों की अंधाधुंध कटाई कर दी, इस कारण पर्यावरण असंतुलित हो गया है. जिसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि पेड़-पौधों के बिना मनुष्य का अस्तित्व नहीं है. इसलिए पर्यावरण को संतुलित करने के लिए पौधरोपण आवश्यक है. मौके पर एनएसएस पदाधिकारी डॉ दीपक कुमार, डॉ देवेंद्र कुमार गोयल, डॉ गौरी शंकर पासवान, रणविजय सिंह, अनिंद्याये सुंदर पोले, सरदार राम, कैलाश पंडित, अजीत कुमार भारती, अंसार अहमद, कुमारी गौरी, रबीश कुमार सिंह, सुशील कुमार, कृष्ण कुमार गिरि, बटेश्वर यादव, अरविंद कुमार सहित छात्र-छात्रा मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version