23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साईकिल यात्रा एक विचार के सदस्यों ने पतौना गांव में किया पौधरोपण

पर्यावरण बचाने की अपील

जमुई. साइकिल यात्रा एक विचार मंच ने रविवार को बरहट प्रखंड के पतौना ग्राम में पौधरोपण अभियान चलाया. इस दौरान गांव निवासी संदीप कुमार मंडल के निजी जमीन पर 20 पौधे लगाये गये. इस दौरान मंच के सदस्य सिंटू कुमार ने कहा कि प्रदूषण अपने आप में इतनी बड़ी समस्या है, जिसको आसानी से खत्म तो नहीं किया जा सकता, पर सोच को बदलते हुए, छोटे-छोटे उपाय कर, इस समस्या को जड़ से खत्म किया जा सकता है और इससे भारत को फिर से स्वच्छ और सुरक्षित कर सकते हैं. सदस्य शेषनाथ राय ने बताया हमारे आस-पास के वातावरण को दूषित या खराब करना प्रदूषण है. प्रदूषण शब्द इतना प्रचलित शब्द हो चुका है, जिसका हर दिन हर एक व्यक्ति जाने-अनजाने में एक न एक बार जरूर उपयोग करता है. दैनिक कार्यों से लेकर तो बड़े से बड़े कार्यों में तक हमने अपने वातावरण को बहुत दूषित कर लिया है, जिस पर ध्यान देना बहुत ही आवश्यक हो चुका है. बढ़ते प्रदूषण को अगर नहीं रोका गया तो हम अपने वर्तमान के साथ भविष्य को भी अंधकार में डूबो रहे हैं. इस अवसर पर सदस्य शेषनाथ रॉय, राहुल कुमार, संजय कुमार, रणधीर कुमार, राहुल ऋतुराज, लछमण कुमार मोदी, मनीष कुमार, सिंटू कुमार, हरेराम कुमार सिंह समेत ग्रामीण संदीप कुमार मंडल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें