11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विभिन्न मुद्दों को लेकर सरपंच संघ की बैठक

चकाई निरीक्षण भवन के प्रांगण में शुक्रवार को सरपंच संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह पासवान की अध्यक्षता में हुई.

चंद्रमंडीह. चकाई निरीक्षण भवन के प्रांगण में शुक्रवार को सरपंच संघ की बैठक प्रखंड अध्यक्ष नरसिंह पासवान की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संघ की मजबूती सहित अन्य विषयों पर उपस्थित सदस्यों के बीच विस्तार से चर्चा की गयी. नरसिंह पासवान ने बताया कि बैठक में 28 जनवरी को पटना में आयोजित राज्य स्तरीय सम्मेलन में अधिक से अधिक सदस्यों के पहुंचने का निर्णय लिया गया. इस दौरान ग्राम कचहरी के सभी अधिकार व्यावहारिक रूप से लागू करने की मांग की गयी. साथ ही सरकार से ग्राम कचहरी के सभी जनप्रतिनिधियों के बकाया मानदेय अविलंब मुहैया कराने की मांग की गयी. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त बैठक में ग्राम कचहरी के लिए प्रहरी नियुक्त करने की मांग भी सर्वसम्मति से की गयी. बैठक में सरपंच जलंधर प्रसाद, रिनी देवी, कृष्ण कुमार गुप्ता, संतोषी देवी, श्रीधर पंडित, तालो मुर्मू, ठाकुर यादव, परमानंद राय, गोपाल शर्मा, संझली बास्के, जासो देवी, सिंहेश्वर पंडित, फुलवती पांडेय, गंगा कुमारी सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें