नुक्कड़ नाटक कर पानी बचाओ, जीवन बचाओ का दिया संदेश

जल संरक्षण को लेकर ग्रीन गोपालपुर मिशन ने रविवार को खैरा के तीन गांवों में पानी बचाओ, जीवन बचाओ की थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 27, 2024 9:33 PM

खैरा. जल संरक्षण को लेकर ग्रीन गोपालपुर मिशन ने रविवार को खैरा के तीन गांवों में पानी बचाओ, जीवन बचाओ की थीम पर नुक्कड़ नाटक का मंचन किया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम लोगों को यह संदेश दिया गया कि अगर आज हम पानी नहीं बचाएंगे, तो कल के हालात कितने भयावह हो सकते हैं. नाटक का मंचन चंद्रपुरा गांव से शुरू हुआ और गोपालपुर चौक पर दूसरी प्रस्तुति के बाद काश्मीर गांव में इसका समापन हुआ. नुक्कड़ नाटक कलाकार अभिषेक कुमार, देवराज कुमार, शिवम कुमार, विशाल कुमार और विवेक कुमार ने अपने अभिनय से दर्शकों को पानी की कमी से होने वाले खतरों के प्रति जागरूक किया. इनकी अदाकारी इतनी प्रभावी रही कि लोग सोचने पर मजबूर हो गए कि अगर पानी की बर्बादी नहीं रोकी गयी, तो आने वाली पीढ़ियां गंभीर संकट का सामना करेंगी. मौके पर ग्रीन गोपालपुर मिशन के अध्यक्ष डॉ. रविश कुमार सिंह, सीईओ धीरज कुमार सिंह, सीओओ सह मुखिया प्रतिनिधि पुरुषोत्तम कुमार सिंह, मानव संसाधन पदाधिकारी शैलेश कुमार और कोषाध्यक्ष मनीष नंदन भी मौजूद थे. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि जल संरक्षण को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाएं और दूसरों को भी इसके प्रति जागरूक करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version