Sawan Train: सावन को लेकर रेलवे की खास तैयारी, देवघर व सुल्तानगंज जाने वाली कई ट्रेनों में किया बड़ा बदलाव

Sawan Train: सावन में अगर आप देवघर की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है. रेलवे ने श्रावणी मेला में लगने वाली भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है.

By Ashish Jha | July 21, 2024 10:03 AM

Sawan Train: जमुई. सावन को लेकर रेलवे ने खास तैयारी की है. खास कर देवघर व सुल्तानगंज जाने वाली ट्रेनों में बड़ा बदलाव किया है. श्रावण के महीने में बाबा भोलेनाथ के को जल चढ़ाने करोड़ों की संख्या में लोग देवघर जाते हैं. बड़ी संख्या में श्रद्धालु सुल्तानगंज से पैदल यात्रा करते हुए देवघर जाते हैं, लेकिन लौटते वक्त ट्रेन की सेवा लेते हैं. रेलवे ने ऐसे लोगों के लिए इस बार खास व्यवस्था की है. सावन में अगर आप देवघर की यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, तो आपके लिए एक अच्छी खुशखबरी है. रेलवे ने श्रावणी मेला में लगने वाली भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है.

इन ट्रेनों में किया गया है बदलाव

रेलवे ने 22 जुलाई और 19 अगस्त के बीच यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को कम करने के लिए कुछ ट्रेनों में सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच बढ़ाने का निर्णय लिया है. इस संबंध में आसनसोल मंडल सूचना पदाधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि 13021/13022 हावड़ा-रक्सौल- हावड़ा मिथिला एक्सप्रेस, 13029/13030 हावड़ा-मोकामा-हावड़ा एक्सप्रेस, 13185/13186 सियालदह-जयनगर-सियालदह गंगासागर एक्सप्रेस, 13105/13106 सियालदह -बलिया-सियालदह एक्सप्रेस में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं, ताकि श्रावणी मेला के दौरान लोगों को रेल यात्रा में होने वाली असुविधा को कम किया जा सके.

Also Read: Patna Airport: पटना एयरपोर्ट से 24 साल बाद शुरू होगी अंतरराष्ट्रीय उड़ान, इन देशों के लिए हवाई सेवा जल्द

सामान्य श्रेणी में लगती है काफी भीड़

श्रावणी मेले के दौरान ट्रेनों में पैर रखने तक की जगह नहीं मिलती है. इस बार तो वैसे भी स्लीपर क्लास में वेटिंग टिकट से यात्रा करने पर रोक लगाये जाने के बाद सामान्य श्रेणी के डब्बे में लोगों की भीड़ बढ़ गयी है है. इसी को देखते हुए रेलवे के द्वारा यह निर्णय लिया गया है और इन सभी ट्रेनों में अतिरिक्त कोच की व्यवस्था दी जा रही है. मुख्य संपर्क अधिकारी दीप्तिमय दत्त ने बताया कि श्रावणी मेला के दौरान लोगों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इसे देखते हुए कई प्रकार के निर्णय लिए गए हैं. कई अतिरिक्त ट्रेनों को चलाया गया है, तो कई ट्रेनों में अतिरिक्त डिब्बे लगाए गए हैं. कई ट्रेनों के परिचालन का विस्तार भी कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version