स्कूली बच्चों ने बाबा धनेश्वर नाथ का किया दर्शन
शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत गुरुवार को विद्या बिहार मॉडर्न स्कूल के बच्चे को बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर का दर्शन कराया गया.
जमुई. शैक्षणिक परिभ्रमण के तहत गुरुवार को विद्या बिहार मॉडर्न स्कूल के बच्चे को बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर का दर्शन कराया गया. जानकारी देते हुए विद्यालय के निदेशक शिवराज रत्नाकर ने बताया कि किताबी बातें तो सीख जाते हैं, लेकिन दुनिया के रहस्यों और कलाकृतियों से सीखने का उनका अनुभव नहीं हो पाता है. मासिक भ्रमण के क्रम में महादेव सिमरिया स्थित विख्यात बाबा धनेश्वर नाथ मंदिर ले जाया गया और बाबा मंदिर से जुड़ी बातों की जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि परिभ्रमण को लेकर बच्च उत्सुक थे. इस दौरान शिक्षिका शिवानी कुमारी, पूनम कुमारी, अंजू कुमारी, उर्मिला कुमारी साथ थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है