खैरा. पकरी स्थित सशस्त्र सीमा बल 16 वीं वाहिनी कैंप में मंगलवार को रक्षाबंधन का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर स्कूली बच्चियों ने सशस्त्र सीमा बल के अधिकारियों और जवानों को राखी बांधकर उनकी आरती उतारी व लंबी उम्र की कामना की. इस दौरान कमांडेंट मनीष कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि यह पर्व भाई-बहनों के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है और सशस्त्र सीमा बल के जवान देश और महिलाओं की सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर रहते हैं. चाहे इसके लिए उन्हें अपना बलिदान ही क्यों न देना पड़े. स्कूली बच्चियों एवं बहनों ने इस अवसर पर सभी जवानों का मुंह मीठा कराया और उनकी लंबी उम्र की कामना की. उन्होंने बताया कि कई सैनिक भाई रक्षाबंधन के पर्व पर अपने घर नहीं जा पाते हैं, इसलिए हर साल ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया जाता है, ताकि उन्हें घर जैसा माहौल मिले. इस कार्यक्रम में उप कमांडेंट प्रणव देव मारी, डॉक्टर हरीकृष्ण मेनन, इंस्पेक्टर राजीव नयन सहित कई एसएसबी जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है