पेड़ से टकरायी अनियंत्रित स्कार्पियो, दुर्घटना में आर्मी जवान व उनकी मासूम पुत्री की मौत

हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल, सदर अस्पताल में चल रहा इलाज

By Prabhat Khabar News Desk | July 22, 2024 10:37 PM

गिद्धौर.जमुई-गिद्धौर मुख्य मार्ग पर बंझुलिया गांव के समीप अनियंत्रित स्कार्पियो के सड़क किनारे पेड़ से टकरा जाने से उस पर सवार पिता-पुत्री की मौत हो गयी. वहीं हादसे में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. सभी घायल गिद्धौर प्रखंड के पतसंडा पंचायत के बंझुलिया गांव के निवासी हैं. जानकारी के अनुसार बंझुलिया गांव निवासी राजेश पांडेय की पत्नी बुलबुल देवी, उनकी बहू अस्मिता कुमारी, पोती अदिति, पुत्र सह आर्मी जवान अजीत पांडेय अपने एक अन्य पड़ोसी नीरज पंडित के साथ स्कार्पियो से खैरा प्रखंड के बाबा गिद्धेश्वर नाथ मंदिर पूजा करने गये थे. स्कार्पियो आर्मी जवान अजीत पांडेय चला रहे थे. पूजा के बाद सभी वापस लौट रहे थे. इसी दौरान गांव के समीप पहुंचने पर एक बाइक सवार को बचाने के प्रयास में अजीत पांडेय ने स्कार्पियो पर से अपना नियंत्रण खो दिया और वाहन सड़क किनारे पेड़ में टकरा गया. घटना में आर्मी जवान अजीत पांडेय, उनकी मां बुलबुल देवी, पत्नी अस्मिता कुमारी, पुत्री अदिति कुमारी, नीरज पंडित गंभीर रूप से घायल हो गये. हादसे की सूचना पाकर पहुंची थानाध्यक्ष रीता कुमारी व आसपास के लोगों ने आनन फानन में सभी को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर लाया, जहां ड्यूटी पर मौजूद प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अजिमा निशात ने अजित पांडेय को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया. जबकि सभी घायल को प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहां भी घायलों की स्थिति देख पटना रेफर कर दिया गया. पटना ले जाने के दौरान मृतक अजित पांडेय की 18 माह की पुत्री अदिति ने भी दम तोड़ दिया. घटना को लेकर अस्पताल परिसर में अफरा-तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गयी. पुलिस के द्वारा दोनों शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भिजवा दिया. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. गांव में भी मातम पसरा हुआ है. जानकारी के अनुसार अजीत पांडेय वर्ष 2017 से आर्मी में कार्यरत थे और वर्तमान में लद्दाख में ड्यूटी पर थे. और छुट्टी पर घर आये हुए थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version