22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालू ट्रैक्टर जब्त करने गयी पुलिस टीम से हाथापाई

पुलिस ने एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार

गिद्धौर. थाना क्षेत्र में अवैध बालू कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने पहुंची पुलिस टीम से बालू माफिया ने जबरन ट्रैक्टर छुड़वाने का प्रयास किया. इस दौरान पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया है. मामला थाना क्षेत्र के स्टेशन जाने वाले रास्ते का है. दरअसल पुलिस को यह सूचना मिली कि अवैध बालू लदा एक ट्रैक्टर गिद्धौर स्टेशन की तरफ से आ रहा है. इसी क्रम में गिद्धौर स्टेशन रोड पुल के पास पुलिस को आते देख ट्रैक्टर चालक पुल के पास बालू लदे ट्रैक्टर को छोड़कर भाग गया. इसके बाद पुलिस ने उक्त ट्रैक्टर को जब्त कर लिया तथा कागजी कार्रवाई शुरू कर दी. जिस दौरान पुलिस की टीम जब्ती की कार्रवाई कर रही थी तथा पुलिस अवर निरीक्षक रंजीत कुमार जब्त ट्रैक्टर को गिद्धौर थाना ले जा रहे थे. इसी दौरान वाहन मालिक खैरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी भगवान सिंह के पुत्र ललन सिंह उर्फ ललन राम तीन अज्ञात लोगों के साथ वहां पहुंचा. इस दौरान उक्त सभी लोग जब्त वाहन को छुड़ाने का प्रयास करने लगे व गश्ती दल के पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए हाथापाई की. पुलिस पदाधिकारी को अंजाम भुगतने की धमकी भी दी. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने ललन राम को गिरफ्तार कर लिया. उसके खिलाफ पुलिस पदाधिकारी के साथ दुर्व्यवहार एवं सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि ललन सिंह उर्फ ललन राम पिता भगवान सिंह को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत भेज दिया गया है. गिरफ्तार ललन राम जिला परिषद सदस्य अनीता देवी का पति बताया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें