एसडीओ ने किया निजी अस्पताल का निरीक्षण
एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने गुरुवार को झाझा मुख्यालय स्थित अपोलो अस्पताल, इमरजेंसी अस्पताल का निरीक्षण किया.
झाझा. एसडीओ अभय कुमार तिवारी ने गुरुवार को झाझा मुख्यालय स्थित अपोलो अस्पताल, इमरजेंसी अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने अस्पताल प्रबंधक से चिकित्सक व स्वास्थ्य कर्मियों के बाबत जानकारी लेते हुए मरीजों को दी जाने वाली सुविधाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी लिया और आवश्यक निर्देश दिया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने चिकित्सक की सूची, स्वास्थ्य कर्मियों की सूची मरीजों को दी जाने वाली सुविधा के बारे में जानकारी लेते हुए कहा कि कहा कि सभी निजी अस्पताल को सरकारी नियमानुसार पंजीयन कराना आवश्यक है. जो भी अस्पताल बिना पंजीयन कराये संचालित किया जा रहा रहा है, उनके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. साथ ही कहा कि निजी अस्पताल का संचालन सरकारी नियम के अनुसार ही किया जा सकता है ताकि मरीज को किसी तरह की कोई समस्याओं का सामना न करना पड़े. एसडीओ के द्वारा निजी अस्पताल का निरीक्षण किये जाने से आमलोगों ने सराहना किया और कहा कि अगर अधिकारी के द्वारा समय-समय पर निजी अस्पतालों का जांच-पड़ताल किया जाये तो मरीजों के हित में हित में अच्छा होगा. मौके पर निजी अस्पताल के कर्मी व काफी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है