झाझा. अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजेश कुमार सोमवार को थाना का निरीक्षण किया. जिसमें सभी महत्वपूर्ण अभिलेखों का अवलोकन करते हुए नियमानुसार अभिलेखों के संधारण, लंबित कांडों के त्वरित निष्पादन, वारंट-कुर्की निष्पादन, गंभीर कांडों में गिरफ्तारी, पूर्ण शराबबंदी का अनुपालन, कांड में जब्त वाहन का रख-रखाव, अवैध खनन-परिवहन पर पूर्ण रोक लगाने इत्यादि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह को दिए. मौके पर पुलिस पदाधिकारी संजय कुमार यादव समेत कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
वाहन जांच में वसूला 74 हजार जुर्माना, 13 गिरफ्तार
जमुई. जिला पुलिस ने बीते रविवार से सोमवार के बीच पिछले 24 घंटे में अलग-अलग मामलों में कार्रवाई करते हुए 13 लोगों को गिरफ्तार किया है. जबकि वाहन जांच में कुल 74 हजार का जुर्माना वसूल किया है. इसे लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय से जानकारी दी गई है. जिसमें बताया गया है कि जमुई जिले में पिछले 24 घंटे में कुल 13 अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है, जिन्हें जेल भेज दिया गया है. इस दौरान जिले भर से पिछले 24 घंटे में कुल 04 वारंटी को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा कुल 26 वारंट का निष्पादन किया गया है, जिसमें 12 जमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है, इसके साथ ही जिले भर में कुल 14 अजमानतीय वारंट का निष्पादन किया गया है. इन 24 घंटे में 03 कुर्की और 01 इश्तिहार का निष्पादन किया गया है. पुलिस ने जिले भर से शराब के मामले में 09 लोगों को गिरफ्तार किया है तथा 06 लीटर महुआ शराब भी जब्त किया गया है. जिले भर में अलग-अलग जगह पर चलाए गए वाहन जांच अभियान में कुल 74 हजार का जुर्माना वसूल किया गया है. इस दौरान एक बाइक को भी जब्त किया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है