सदर अस्पताल में मौसमी बीमारी से पीड़ित मरीजों की बढ़ी संख्या
इमरजेंसी व ओपीडी में अधिकांश उल्टी, बुखार, दस्त के पहुंच रहे हैं मरीज
जमुई. चिलचिलाती धूप और उमस भरी गर्मी के कारण सरकारी अस्पताल सहित निजी क्लिनिकों में मौसमी बीमारी से ग्रस्त मरीजों की संख्या में इजाफा देखने को मिल रहा है. सदर अस्पताल से लेकर जिले के पीएचसी, सीएचसी व रेफरल अस्पतालों में मौसम जनित रोगों से बीमार लोगों का पहुंचना लगातार जारी है. तेज धूप और तापमान में लगातार बढ़ोतरी के कारण लोग सर्दी, खांसी, बुखार की चपेट में आकर बीमार हो रहे हैं. मंगलवार को पुरुष ओपीडी में ड्यूटी पर मौजूद डॉ घनश्याम कुमार सुमन ने बताया कि मंगलवार को लगभग डेढ़ सौ मरीजों का इलाज किया गया. इसमें आधे से अधिक सर्दी, खांसी तथा बुखार से पीड़ित थे. उन्होंने बताया कि गर्मी के मौसम में बिना काम से धूप में नहीं निकलना चाहिए. इसके साथ ही बासी खाना खाने से बचना चाहिए. सर्दी, खांसी, बुखार आने पर चिकित्सक की सलाह के बगैर दवा नहीं लेनी चाहिए.
उल्टी-दस्त की चपेट में आ रहे रोगियों की बढ़ी संख्या:
सदर अस्पताल के इमरजेंसी कक्ष में उल्टी-दस्त, दमा तथा बुखार से पीड़ित मरीज इलाज के लिए पहुंच रहे हैं. सोमवार की रात से मंगलवार की सुबह तक इमरजेंसी कक्ष में दो दर्जन से अधिक उल्टी- दस्त तथा बुखार से पीड़ित मरीजों को भर्ती करवाया गया है. इमरजेंसी कक्ष में ड्यूटी पर मौजूद डॉ देवेंद्र कुमार ने बताया कि हीट वेव के कारण इन दिनों पेट दर्द, दस्त, खांसी, बुखार, सिरदर्द आदि से लोग अधिक पीड़ित हो रहे हैं. उन्होंने गर्मी के मौसम में तेल व मसालेदार भोज्य पदार्थ के सेवन से बचने की सलाह दी. उन्होंने ताजे फलों का सेवन करने, अधिक मात्रा में पानी पीने, रसीले फलों का सेवन करने की बात कही. इसके साथ ही लोगों से दस बजे के बाद खुली धूप में बाहर नहीं निकलने की अपील की. उन्होंने कहा कि कभी भी भूखे पेट नहीं रहे, पर्याप्त पेय पदार्थों का सेवन करें. ऐसा नहीं करने पर घरों में रहते हुए भी आप बीमारी के चपेटे में आ सकते हैं. उन्होंने बताया कि इमरजेंसी में इलाज कराने आये मरीजों में 60 फीसदी रोगी हीट वेव से पीड़ित थे. डॉ कुमार ने बताया कि इस मौसम में खान-पान के साथ ही क्रिया कलाप का पूरा ख्याल रखना चाहिये. आवश्यक कामों को हर हाल में सुबह में ही पूरा कर लें, बेवजह धूप में घरों से नहीं निकलें.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है