6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूजा स्थल व मेला परिसर में चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा व्यवस्था

दो जुलाई को सरौन काली मंदिर में आयोजित होगी वार्षिक पूजा

चंद्रमंडीह. आगामी दो जुलाई को चकाई प्रखंड के सरौन में स्थित प्रख्यात काली मंदिर में आयोजित होने वाली वार्षिक पूजा के सफल आयोजन को लेकर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने रविवार को मंदिर परिसर एवं मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने पूजा कमेटी के सदस्यों के साथ बैठक कर विभिन्न मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की. मौके कर मौजूद पूजा समिति के सदस्यों सहित स्थानीय लोगों ने मंदिर परिसर एवं मेला परिसर में जुटने वाली भीड़ के संबंध में उन्हें अवगत कराया. इसके बाद उन्होंने कहा कि पूजा स्थल एवं मेला परिसर में सुरक्षा की चाक-चौबंद व्यवस्था रखी जायेगी. पूजा स्थल पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुरुष एवं महिला पुलिस बल की तैनाती की जाएगी. इसके साथ ही उचक्कों पर नजर रखने के लिए सादे लिबास में जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहेंगे. उन्होंने कहा कि भीड़ को व्यवस्थित करने के लिए घुठिया मोड़ एवं सरौन बाजार में बजरंगबली मंदिर के समीप बैरियर लगाकर चार पहिया वाहनों के अंदर प्रवेश पर रोक लगायी जाएगी, ताकि पूजा के लिए आने वाले श्रद्धालुओं को किसी तरह की असुविधा नहीं हो. जगह-जगह दीवार पर बीडीओ, सीओ एवं थानाध्यक्ष का मोबाइल नंबर चिपकाया जाएगा ताकि पूजा के लिए आये लोगों को किसी भी तरह की असुविधा होने पर वे उनसे तत्काल संपर्क कर सकें. इसके अतिरिक्त चप्पे-चप्पे पर पूजा समिति द्वारा नामित वोलेंटियर्स मौजूद रहकर पूजा एवं मेला के सफल आयोजन में सहयोग करेंगे. उन्होंने कहा कि मेला में आर्केस्ट्रा पर पूर्ण रूपेण प्रतिबंध रहेगा. संपूर्ण परिसर की निगरानी के लिए एक दर्जन से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाये जाएंगे.

हर वर्ष धूमधाम से होती है वार्षिक पूजा:

विदित हो कि सरौन काली मंदिर में प्रत्येक वर्ष धूमधाम से वार्षिक पूजा का आयोजन होता है. इस पूजा में न केवल जमुई जिले अपितु झारखंड एवं पश्चिम बंगाल से बड़ी संख्या में लोग पूजा के लिए पहुंचते हैं. इसके साथ ही इस दौरान भव्य मेला का भी आयोजन होता है. इसके अतिरिक्त लगभग दस हजार से अधिक बकरे की बलि भी दी जाती है. मौके पर चकाई थानाध्यक्ष राकेश कुमार, मुखिया प्रतिनिधि कारू राय, बालमुकुंद राय, दिवाकर राय, तपस्वी पांडेय, रामरक्षा पांडेय, दशरथ पांडेय, धुरो पांडेय, हरिकिशोर यादव, बंगटू यादव सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें