Jamui News : जमुई के चरकापत्थर थाना क्षेत्र के जंगली सीमा क्षेत्र से सटे चिहरा थाना क्षेत्र के करमाचातर जंगल से एसएसबी व स्थानीय पुलिस ने सोमवार सुबह दो केन बम बरामद किया है. जानकारी देते हुए 16 वीं वाहिनी एसएसबी-सी समवाय के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी डॉ शौर्य सुमन के द्वारा नक्सल प्रभावित क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया है जिसके तहत पुलिस व एसएसबी के द्वारा लगातार क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है और खुफिया तंत्र को भी एलर्ट मोड पर रखा गया है.
आशीष वैष्णव ने बताया कि बोंगी पंचायत अंतर्गत करमाचातर के जंगली इलाके में बीते रविवार देर रात्रि कुछ संदिग्ध मूवमेंट की सूचना मिली थी. सूचना के आधार पर एसएसबी, चरकापत्थर थानाध्यक्ष अनिरुद्ध कुमार, चिहरा थानाध्यक्ष के साथ संयुक्त रुप से कठावर जंगल के ऊपरी क्षेत्र में सर्च ऑपरेशन चलाया गया. इसी दौरान करमाचातर के इलाके में जेसीबी द्वारा किए गये खनन से बने गड्ढा में छिपाकर रखे गया दो केन बम बरामद किया गया.
स्टील के बड़े केन में विस्फोटक पदार्थ भरकर बनाये गये केन बम को अराजक तत्वों द्वारा चुनाव के दौरान किसी कच्ची सड़क के नीचे प्लांट करने की योजना हो सकती थी. इसी उद्देश्य से इसे गड्ढा में छिपाकर रखा गया था. बम मिलने की सूचना वरीय पदाधिकारियों को देते हुए छापेमारी टीम आगे भी यह अभियान जारी रखा. वरीय पदाधिकारी के निर्देशानुसार पहुंची एसएसबी बम डिस्पोजल टीम के द्वारा केन बम को जंगली क्षेत्र में ही नष्ट कर दिया गया.
चुनाव के दौरान केन बम के इस्तेमाल से बड़ी घटना को दिया जा सकता था अंजाम
सूत्रों की मानें नक्सली आगामी चुनाव के दौरान अशांति फैलाने व अपनी उपस्थिति दिखाने हेतु केन बम का इस्तेमाल कर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. सिमराढाब से कठावर तक कच्ची सड़क निर्माण हेतु जेसीबी से जमीन समतलीकरण किया जा रहा है. संभवतः इसी कच्ची सड़क के मिट्टी के नीचे ये दोनो केन बम प्लांट करने की योजना नक्सलियों की थी ताकि चुनाव के दिन इसे विस्फोट कर किसी बड़ी घटना को अंजाम दिया जा सके परंतु उनकी योजना पर पुलिस ने पानी फेर दिया.
बताते चलें कि एसपी के विशेष निर्देश पर एसएसबी द्वारा नक्सल प्रभावित रहे इलाकों में लगातार डिमाइनिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसमें डॉग एस्कॉर्ट की टीम भी लगी हुई है. टीम द्वारा जंगली इलाके के साथ-साथ कच्ची सड़क व पक्की सड़क पर बने पुल-पुलिया के नीचे भी खोजबीन कर रही है.
इसके अलावा इलाके में किसी भी तरह के नक्सली मूवमेंट की जानकारी को लेकर भी सतर्क कर दिया है. इसी सतर्कता का परिणाम है कि वक्त रहते केन बम की बरामदगी हो गई. सुरक्षा बलों ने बताया कि एक केन में लगभग सात किलो विस्फोटक पदार्थ होने का अंदाजा है. उस लिहाज से दोनों केन बम के इस्तेमाल होने से अधिक नुकसान हो सकता था.
Also read : पटना में बैंक जा रहे व्यवसायी से 2 लाख रुपये की लूट, विरोध करने पर पीटा, वारदात सीसीटीवी में कैद