विद्यालय के मैदान में खड़े हैं जब्त ट्रक, बच्चे नहीं कर पा रहे अभ्यास

प्रखंड मुख्यालय सोनो के आदर्श मध्य विद्यालय का खेल मैदान में प्रशासनिक लापरवाही के कारण खेलकूद का आयोजन नहीं हो पा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 9:14 PM

सोनो. प्रखंड मुख्यालय सोनो के आदर्श मध्य विद्यालय का खेल मैदान में प्रशासनिक लापरवाही के कारण खेलकूद का आयोजन नहीं हो पा रहा है. दरअसल, स्थानीय प्रशासन द्वारा बालू लदे कई जब्त ट्रक को इसी खेल मैदान में रखे हुए हैं. ट्रकों के पड़ाव के कारण स्कूल के बच्चों सहित गांव के युवाओं का खेल कूद भी प्रभावित हुआ है. इधर, शिक्षा विभाग के द्वारा बच्चों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के लिए खेल को बढ़ावा देते हुए स्कूलों में मशाल टू का आयोजन करवा रहा है. इसके तहत विभिन्न तरह के खेल गतिविधियों का आयोजन किया जाना है. सोनो मुख्यालय के स्कूलों का यह आयोजन इसी मैदान पर होना है लेकिन यहां खड़े कई जब्त ट्रक के कारण आयोजन की सफलता पर ग्रहण लग सकता है. इस मैदान में खड़े बालू लदे जब्त ट्रक से खेल के दौरान बच्चे चोटिल हो सकते हैं. लिहाजा स्कूली बच्चों के बीच शारीरिक गतिविधियों का आयोजन होना मुश्किल हो रहा है. पूर्व में सोनो थाना का निरीक्षण करने आए तत्कालीन पुलिस कप्तान डा शौर्य सुमन का ध्यान इस समस्या की ओर आकृष्ट कराया गया था तब तत्कालीन एसपी ने जल्द ही मिडिल स्कूल के मैदान से जब्त ट्रकों को हटाए जाने का आश्वासन दिया था लेकिन पुलिस कप्तान का आश्वासन के बावजूद स्थिति नहीं बदला जिस कारण विद्यालय प्रबंधन भी लाचार है और बच्चों के शारीरिक गतिविधियों का आयोजन नहीं हो पा रहा है. जबकि बच्चों के सर्वांगीण विकास में खेल के महत्व को देखते हुए यूनिसेफ द्वारा प्रदत बाल अधिकार में भी खेल पर जोर दिया गया है. मिडिल स्कूल के प्रधानाध्यापक सुनील कुमार ने बताया कि खेल मैदान से ट्रकों को हटवाने के कई बार प्रशासन से अनुरोध किया गया लेकिन ट्रक नहीं हट पाया. ट्रक लगे रहने से बच्चों के खेल कूद प्रभावित हो रहे है.

खनन विभाग द्वारा जब्त वाहनों के पड़ाव हेतु सरकारी भूमि की मांग की गई है जिसको लेकर उपयुक्त भूमि का चयन किया जा रहा है जहां सुगमता से भारी वाहन पहुंच सके. ऐसे भू चयन होते ही खेल मैदान में खड़े वाहनों को हटवा लिया जाएगा.

सुमित कुमार आशीष, सीओ, सोनोB

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version