जमुई इंजीनियरिंग कॉलेज के तीन छात्र-छात्राओं का स्टार्टअप योजना के तहत चयन

अपना कारोबार करने के लिए मिले 10 लाख रुपये

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:43 PM

जमुई. राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के तीन छात्रों का बिहार सरकार की स्टार्टअप योजना के लिए चयन किया गया है. उन्हें खुद का बिजनेस करने के लिए 10 लाख रुपये दिये गये हैं. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने बताया कि राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय जमुई के छात्र पीयूष राज, सुमन कुमार और सिमरन सिंह का चयन बिहार सरकार के उद्योग विभाग के स्टार्टअप बिहार द्वारा चलायी जा रही योजना के तहत किया गया है. इन्हें 10 लाख की फंडिंग देने के लिए इनका चयन किया गया है. उन्होंने बताया कि पीयूष महाविद्यालय के द्वितीय वर्ष के मैकेनिकल ब्रांच, सुमंत प्रथम वर्ष के कंप्यूटर साइंस ब्रांच और सिमरन तृतीय वर्ष की इलेक्ट्रिकल ब्रांच के छात्र-छात्रा हैं. इन तीनों छात्रों ने बताया कि इनका सपना शुरू से ही खुद की कंपनी स्टार्ट करने का रहा है. इस स्टार्टअप की शुरुआत करने में आइडिया स्टेज से प्रेजेंटेशन स्टेज तक महाविद्यालय के स्टार्टअप सेल से उन्हें काफी सहयोग प्रोत्साहन मिला. उनकी सफलता पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ विमल कुमार ने शुभकामनाएं दी है. कहा कि उनका चयन किया जाना महाविद्यालय के लिए गौरव की बात है. महाविद्यालय के नोडल अधिकारी प्रोफेसर राहुल कुमार रंजन व स्टार्टअप सेल समन्वयक मिथुन कुमार सिंह ने भी टीम की सराहना की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version