शिक्षा व्यवस्था में सुधार को ले गुरुगोष्ठी का हुआ आयोजन
शिक्षा व्यवस्था में सुधार को ले गुरुगोष्ठी का हुआ आयोजन
गिद्धौर. प्रखंड के बीआरसी भवन में सोमवार को शिक्षा व्यवस्था में सुधार को लेकर क्षेत्र के संबंधित सरकारी विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाध्यपकों के साथ एक बैठक सह मासिक गुरुगोष्ठी प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल होदा की अध्यक्षता में आयोजित की गयी. इस अवसर पर बैठक में उपस्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शमशुल हौदा मध्याहन भोजन के साधन सेवी मनीष कुमार, बीआरपी राजकिशोर सिंह, केदार प्रसाद, मनोज सिंह एवं राम निवास तिवारी बीपीएम साजिद अंसारी ने बैठक में मुख्य रूप से भाग लिया. इस मौके उपस्थित शिक्षकों से मासिक गुरुगोष्ठी में बीईओ ने प्रधानध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यपक से एलएलएन किट वितरण, ई शिक्षा कोष, यू डायस प्लस, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, मध्याहन भोजन, नामांकन, विद्यालय साफ-सफाई सहित अन्य विषयों से जुड़े अंकेक्षण कार्य को विभाग के निर्धारित समय सीमा के अंदर अविलंब पूरा कारण का निर्देश बीईओ होदा द्वारा दिया गया. वहीं विद्यालयों में मिशन दक्ष के तहत संचालित होने वाले कक्षा संचालन को लेकर विशेष रूप से ध्यान देने की बात कही गयी. साथ ही विद्यालय परिसर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने का भी दिशा निर्देश दिया गया. वहीं विद्यालय में मध्याहन भोजन को मेन्यू के अनुसार संचालित करने का भी दिशा निर्देश संबंधित पदाधिकरियों द्वारा दिया गया. इस अवसर बैठक में प्रधानाध्यक संजय मिश्र, राजीव कुमार, प्रकाश रजक, रंजीत शर्मा बिनोद सक्सेना बिकास केशरी, सीता कुमारी, निर्मला कुमारी, अरुण कुमार, मो सज्जाद आलम, राजेश पांडेय, प्रदीप रजक, रंजीत कुमार राम, परीक्षित कुमार, सुजाता कुमारी, बंदना कुमारी सहित कई शिक्षक शिक्षिकाएं बैठक में मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है