मंदिर में प्रवेश व निकासी के लिए बनाना है अलग अलग द्वार

थाने में दुर्गा पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक

By Prabhat Khabar News Desk | September 24, 2024 9:54 PM

लक्ष्मीपुर. आगामी दुर्गा पूजा को लेकर मंगलवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. बैठक में सीओ रविकांत, थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि सभी पूजा समिति दुर्गा पूजा को लेकर पूजा कमेटी ग्रुप बनाएं और उसमें स्थानीय अधिकारी के साथ-साथ पूजा समिति के सभी सदस्यों को भी जोड़ें. उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान एक कंट्रोल रूम बनाया जायेगा, जिसमें 24 घंटे जिम्मेदार लोग मौजूद रहेंगे. पूजा कमेटी के सदस्य पुरुष के साथ-साथ महिलाओं को भी वोलेंटियर बनाएं. मंदिर परिसर में वाच टावर की व्यवस्था रहे. पूरे परिसर में सीसीटीवी कैमरा लगाने के साथ-साथ मंदिर में प्रवेश व निकासी के लिये अलग अलग द्वार बनाने, पूजा समिति को बिजली कनेक्शन लेने का निर्देश दिया गया. मेला परिसर से कम-से-कम 500 मीटर की दूरी पर वाहन पार्किंग की व्यवस्था करने, वोलेंटियर को आईडी कार्ड देने, मेला परिसर में पेयजल की भी व्यवस्था करने का निर्देश पूजा समितियों को दिया गया. इसके साथ ही कहा गया कि मेला परिसर में डिस्पले बोर्ड लगाना है, जिसमें कमेटी के अध्यक्ष व सचिव का नाम व मोबाइल नंबर भी प्रदर्शित करना है. प्रतिमा विसर्जन निर्धारित समय पर करने व बिना लाइसेंस लिये प्रतिमा स्थापित नहीं करने की बात कही गयी. इस दौरान लक्ष्मीपुर दुर्गा पूजा कमेटी के अध्यक्ष शमशेर कुमार, सचिव सुरेंद्र कुमार सत्यार्थी, आनंदपुर निवासी कपिलदेव साह, हरला निवासी सुरेश पासवान, नावाबांध दुर्गा पूजा समिति के सदस्य गौतम सिंह, राहुल सिंह के अलावा कई पूजा कमिटी के सदस्य, पंचायत प्रतिनिधि व गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version