तीन पिकअप वाहन से 17 मवेशी बरामद, सात पशु तस्कर गिरफ्तार

जमुई-नवादा मुख्य मार्ग पर अलीगंज प्रखंड कार्यालय के समीप कार्रवाई

By Prabhat Khabar News Desk | June 9, 2024 10:47 PM

अलीगंज. चंद्रदीप थाना क्षेत्र के जमुई-नवादा मुख्य सड़क मार्ग पर अलीगंज प्रखंड कार्यालय के समीप शनिवार रात चंद्रदीप पुलिस ने वाहन चेकिंग चलाया. इस दौरान तीन पिकअप वाहन से 17 मवेशी को बरामद करते हुए सात तस्कर को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार तस्कर को चंद्रदीप पुलिस ने जेल भेज दिया. चंद्रदीप थानाध्यक्ष राजेंद्र साह ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि नवादा की ओर तीन वाहन पर तस्कर पशु लेकर जा रहा है. पुलिस त्वरित कार्रवाई करते हुए अलीगंज प्रखंड कार्यालय समीप बैरियर लगाया और वाहन जांच करने लगे. इसमें पशु लदे तीन वाहन को जब्त किया गया. इसमें 17 मवेशी को लादकर तस्करी के लिए जमुई के रास्ते बंगाल ले जाया रहा था. पशु ले जा रहे सात तस्कर को गिरफ्तार किया गया, जिसे कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद जेल भेज दिया गया. वहीं सभी पशु तस्कर की पहचान नवादा जिले के रोह थाना क्षेत्र के मो जवेद पिता इलियास, मो इशफाक पिता इकबाल, मो मिशाल पिता जमाल, बिनोद कुमार पिता सूरज कुमार, तालिब पिता जमाल, मो सरताज पिता जमाल, वहीं एक थाना काशिचक क्षेत्र के छोटू कुमार पिता दिनेश महतो के रूप में हुई है. वहीं एक वाहन चालक भागने में सफल रहा. इस मामले को लेकर सभी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version