पुलिस टीम पर हमला कर आरोपित को छुड़ाने के मामले में सात गिरफ्तार
थाना क्षेत्र के रान्हन गांव में सोमवार की देर शाम फरार वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और पुलिस के कब्जे से गिरफ्तार आरोपित को छुड़ा लिया.
सिकंदरा. थाना क्षेत्र के रान्हन गांव में सोमवार की देर शाम फरार वारंटी को गिरफ्तार करने गयी पुलिस पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया और पुलिस के कब्जे से गिरफ्तार आरोपित को छुड़ा लिया. इसके बाद पुलिस ने पूरे दल बल के साथ दोबारा छापेमारी कर पुलिस पर हमला करने में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम ने बताया कि सोमवार की देर शाम अवर निरीक्षक दिलीप कुमार पुलिस बल के साथ सिकंदरा थाने दर्ज कांड के फरार अभियुक्त श्याम मांझी को गिरफ्तार करने रानहन गांव गये थे. इस दौरान पुलिस ने फरार अभियुक्त श्याम मांझी को गिरफ्तार कर लिया. उसके पास से पांच लीटर देसी शराब भी बरामद की गयी. अपर थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के उपरांत वापस लौटने के क्रम में संजीत यादव, मिथुन मांझी, अनिल मांझी, मुकेश यादव, संजय साव, बालेश्वर मांझी, चंदन मांझी, दिलीप मांझी, श्याम मांझी, बाले मांझी एवं 20-25 अज्ञात महिला पुरुष ग्रामीणों ने पुलिस वाहन को घेर लिया. इस दौरान ग्रामीणों ने अवर निरीक्षक दिलीप कुमार व सुरक्षा बल के जवानों के साथ धक्का मुक्की कर गिरफ्तार अभियुक्त श्याम मांझी को छुड़ा लिया गया. अवर निरीक्षक दिलीप कुमार ने सिकंदरा थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह को मामले की सूचना दी. इसके बाद थानाध्यक्ष मिंटु कुमार सिंह ने सोमवार की रात पूरे दल बल के साथ रानहन गांव पहुंच कर छापेमारी की. छापेमारी के दौरान पुलिस ने घटना में शामिल सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. अपर थानाध्यक्ष क्षैबर राम ने बताया कि पुलिस बल पर हमला कर अभियुक्त को छुड़ाने में शामिल अभियुक्त मिथुन मांझी, चंदन मांझी, संजीत यादव, बाले मांझी, बालेश्वर मांझी, दिलीप मांझी व अनिल मांझी को गिरफ्तार किया गया. वहीं सोमवार को एसडीपीओ सतीश सुमन ने भी सिकंदरा थाना पहुंच कर पूरे मामले की जानकारी ली.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है