झाझा. पुलिस अधीक्षक डॉ शौर्य सुमन के निर्देश पर स्थानीय पुलिस ने झाझा-जमुई मुख्य मार्ग धपरी मोड़ के समीप से दो पिकअप वाहन से एक दर्जन मवेशियाें के साथ सात तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है. इसके अलावा तस्करों के पास से 70 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया है. थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि धपरी मोड़ के समीप दो पिकअप वाहन से मवेशी को लेकर तस्कर पश्चिम बंगाल-झारखंड की ओर जा रहा है. तभी पुलिस पदाधिकारी कुंज बिहारी, नंदन कुमार समेत अन्य लोगों को छापेमारी के लिए भेजा. पुलिस को देखते ही पिकअप वाहन लेक तस्करों ने भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने तत्परता के साथ दोनों वाहनों को पकड़ लिया. जब वाहन की तलाशी ली, तो पिकअप संख्या बीआर 31 जीसी 3491 तथा डब्ल्यू बी 41 के 3074 से दर्जनभर मवेशियों व उसके बच्चे को बरामद किया गया. इसके अलावे दोनों वाहन पर सात लोग सवार थे, जब उनलोगों से मवेशी के बारे में पूछताछ की गयी तो कोई सटीक जवाब नहीं मिला. इसके बाद उनलोगों को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार मवेशी तस्कर की पहचान खैरा थाना क्षेत्र के बड़ीबाग निवासी रंजीत यादव, बक्सर जिला अंतर्गत राजापुर थाना क्षेत्र के मुन्ना यादव, बक्सर जिले के मुरार गांव निवासी श्रीराम यादव, लखीसराय जिला अंतर्गत रामगढ़ नारायणपुर निवासी दीपक कुमार, उत्तर प्रदेश बलिया जिला अंतर्गत हल्दी ग्राम निवासी अजय कुमार, गिद्धौर थाना क्षेत्र के सेवा निवासी उदय कुमार व सिकंदरा थाना क्षेत्र के रान्हन गांव निवासी पप्पू यादव के रूप में हुई है. उदय कुमार व पप्पू यादव को बाइक संख्या जेएच 15 ए 0238 के साथ गिरफ्तार किया गया. इन लोगों के पास से 70 हजार रुपये नकद भी बरामद किया गया. थानाध्यक्ष ने बताया कि सभी मवेशी को किसान के जिम्मेनामा दिया गया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है