चकाई. बिचकोड़वा पुलिस के द्वारा चकाई-बिचकोड़वा मुख्य मार्ग पर थाना क्षेत्र के रंगनिया मोड़ के समीप मंगलवार को सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. इस दौरान दो पहिया व चार पहिया वाहनों की रोककर गहन जांच-पड़ताल की गयी. अधूरे पेपर रहने के कारण कई वाहन चालकों का चालान काट जुर्माना भी वसूला गया. बिचकोड़वा थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र के रंगनिया मोड़ पर वाहन जांच अभियान चलाया गया. इसमें दर्जनों दो पहिया वाहनों की जांच पड़ताल की गयी. इसमें पांच वाहनों से 7000 का चालान काटा गया. जुर्माना के बाद सभी वाहनों को छोड़ दिया गया. उन्होंने बताया कि सभी बाइक चालक परिवहन नियम को ध्यान में रखते हुए बाइक चलाये ताकि किसी भी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने बताया कि शराब तस्करी पर रोकथाम हेतु भी वाहन जांच लगातार चलाया जा रहा है. जांच अभियान में एसआई ऋषिकेश कुमार सिंह के साथ सशस्त्र बल के जवान शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है