12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहकुंड निवासी युवक की गिद्धौर में इलाज के दौरान मौत

पश्चिम बंगाल से भागलपुर आ रहे युवक को नशाखुरानी गिरोह ने बना लिया था अपना शिकार

गिद्धौर. पश्चिम बंगाल से भागलपुर आ रहे एक शख्स को ट्रेन में नशाखुरानी गिरोह ने अपना शिकार बना लिया. इलाज के क्रम में उक्त रेलयात्री की मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार गिद्धौर रेलवे स्टेशन परिसर से स्थानीय ग्रामीणों ने नशा खुरानी गिरोह के शिकार होकर एक युवक के बेहोशी की हालत में पड़े रहने की सूचना गिद्धौर की डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डायल 112 की पुलिस ने बेहोशी की हालत में उक्त युवक को दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान देर रात युवक की मौत हो गयी.उसके पास से बरामद आधार कार्ड एवं ई श्रम कार्ड के आधार पर उसकी पहचान भागलपुर अंतर्गत शाहकुंड थाना क्षेत्र के कस्बा खेरही गांव निवासी 30 वर्षीय मो ताजुद्दीन गौहर के रूप में हुई है. गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी ने बताया कि आधार कार्ड में दिये पते के आधार पर उक्त व्यक्ति के परिजनों से संपर्क किया गया, रविवार की सुबह परिजनों के पहुंचने के बाद मृत युवक के शव को परिजनों को सौंप दिया गया. उन्होंने बताया कि युवक बंगाल से ट्रेन पर सवार हो अपने घर भागलपुर आ रहा था. इसी दौरान ट्रेन पर ही नशाखुरानी गिरोह का शिकार हो गया. उक्त युवक पर बेहोशी की हालात जीआरपी की नजर पड़ी, तो उसे गिद्धौर रेलवे स्टेशन पर उतारा गया. गिद्धौर के दिग्विजय सिंह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गिद्धौर में उसे इलाज के लिए ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें