अलीगंज. प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा ने प्रखंड के बरडीह गांव निवासी जदयू कार्यकर्ता शैलेंद्र महतो को दोबारा जदयू जिलाध्यक्ष नियुक्त किया है. इस पर पार्टी के कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. इसे लेकर जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतो ने कहा कि पार्टी के वरीय पदाधिकारियों के द्वारा जो भरोसा व विश्वास दिखाया गया है उसे हर संभव पूरा किया जायेगा. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा, मंत्री अशोक चौधरी, मंत्री सुमित कुमार सिंह, जिला प्रभारी मंत्री रत्नेश सदा, पूर्व मंत्री सह झाझा विधायक दामोदर रावत, पूर्व एमएलसी संजय प्रसाद सहित जदयू के सभी शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार प्रकट करते हुए कहा कि मिली जिम्मेवारी को निष्ठा के साथ निर्वहन कर पार्टी को बूथ स्तर से लेकर घर-घर तक मजबूत करने का काम करेंगे. सरकार के विकास कार्यों को घर-घर पहुंचाने का काम करेंगे. जिला में पार्टी की मजबूती को लेकर अभियान चलाया जायेगा और इसका असर आगामी विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा. उनके दोबारा जिलाध्यक्ष बनने पर पूर्व जिलाध्यक्ष शिवशंकर चौधरी, जदयू उपाध्यक्ष रविंद्र मंडल, शिक्षा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष नीतीश कुमार, तकनीकी जिला अध्यक्ष रामाशीष कुशवाहा, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष मो शाहनवाज आलम, राकेश पासवान, प्रखंड अध्यक्ष शीतल मेहता, सिकंदरा प्रखंड अध्यक्ष सूचित कुशवाहा, मुखिया प्रतिनिधि सुजीत कुशवाहा, कालेश्वर महतो, लोजपा के वाईपी सुमन, मो परवेज मुशर्रफ सहित कई लोगों ने खुशी जतायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है