गिद्धौर. प्रखंड मुख्यालय स्थित कुमार सुरेंद्र सिंह स्टेडियम गिद्धौर में बुधवार को फ्यूचर स्टार्स स्पोर्ट्स एकेडमी व जिला एथलेटिक्स संघ के संयुक्त तत्वाधान में एथलेटिक्स टूर्नामेंट का आयोजन किया गया. जमुई जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि इस टूर्नामेंट में जिले से 100 युवा प्रतिभागियों ने मुख्य रूप से भाग लिया और 16 युवा खिलाड़ियों का चयन किया गया. चयनित प्रतिभागी जमुई का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाले एनआइडीजेएएम नेशनल इंटर डिस्ट्रिक्ट जूनियर एथलेटिक्स मीट में अपना प्रतिनिधित्व करेंगे. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता में 14 वर्ष से 16 वर्ष के बालक-बालिका ने भाग लिया. प्रतियोगिता में लंबी दौड़, छोटी दौड़, लंबी कूद, गोला फेंक, भाला फेंक, ऊंची कूद का आयोजन किया गया. प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक वर्ग में 60 मीटर दौड़ में शास्वत प्रियम ने प्रथम, रौशन सिंह ने द्वितीय स्थान, अंकुश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. अंडर 14 गर्ल्स ट्रायथलॉन में खुशी कुमारी ने प्रथम स्थान, रानी कुमारी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया. प्रतियोगिता के दौरान जेएमएफएफ से नागेंद्र सिंह, बीरेंद्र सिंह राठौर, समीर कुमार, रवि रंजन, अनुभव शेट्टी, अमित कुमार सिंह, अजित सरकार उपस्थित थे. समारोह समापन के उपरांत जमुई जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष मनोज सिंह, संयुक्त सचिव प्रो ऋतांबर सिंह, कोषाध्यक्ष रौशन कुमार द्वारा चयनित प्रतिभागी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है