11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सामूहिक हवन के साथ शतचंडी यज्ञ का हुआ समापन

चकाई प्रखंड अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी पंचायत के जेरुवाडीह गांव स्थित नव निर्मित काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिछले पांच दिनों से आयोजित शतचंडी यज्ञ का सोमवार को हवन के साथ ही समापन हो गया.

चंद्रमंडीह. चकाई प्रखंड अंतर्गत नावाडीह सिल्फरी पंचायत के जेरुवाडीह गांव स्थित नव निर्मित काली मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पिछले पांच दिनों से आयोजित शतचंडी यज्ञ का सोमवार को हवन के साथ ही समापन हो गया. गुरुवार को भव्य कलश शोभा यात्रा के साथ ही यज्ञ की विधिवत शुरुआत हुई थी. मुख्य यजमान राजेंद्र दुबे ने बताया कि गांव में स्थित प्राचीन मंदिर के स्थान पर ग्रामीणों के सामूहिक पहल के बाद नये मंदिर का निर्माण कराया गया. आचार्य विनोद पांडेय के निर्देशन एवं अन्य विद्वान पंडितों के सहयोग से यज्ञ को सफल बनाया गया. इस दौरान बड़ी संख्या में जेरूवाडीह सहित आस-पास के कई गांवों के लोग यज्ञ में शामिल हुए. वहीं यज्ञ के अंतिम दिन हवन के बाद लगभग एक दर्जन बालकों का वैदिक मंत्रोच्चार के बीच उपनयन संस्कार को सम्पन्न कराया गया. वहीं इस दौरान स्थानीय निवासी सह उच्च न्यायालय रांची के विद्वान वकील मोहन दुबे ने एक सौ से भी अधिक जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. मौके मुख्य यजमान पिंटू दुबे, धीरेंद्र दुबे, मदन दुबे, बिक्की दुबे, मधुसूदन दुबे, रामलखन दुबे, युगल दुबे, मनोहर दुबे, वासुदेव दुबे, चंद्रकांत दुबे, अविनाश दुबे सहित सैकड़ों की संख्या में लोग शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें