19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किसान फुटबॉल टूर्नामेंट में शेखपुरा ने रामपुर को हराया

प्रखंड क्षेत्र के दिननगर स्थित खेल मैदान में किसान फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन चार का फ़ाइनल मुकाबला रविवार को शेखपुरा टीम बनाम रामपुर टीम के बीच खेला गया.

अलीगंज. प्रखंड क्षेत्र के दिननगर स्थित खेल मैदान में किसान फुटबॉल क्लब द्वारा आयोजित फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन चार का फ़ाइनल मुकाबला रविवार को शेखपुरा टीम बनाम रामपुर टीम के बीच खेला गया. जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित बिहारशरीफ के उप मेयर दानिश मल्लिक, युवा समाजसेवी डब्लू कुशवाहा के द्वारा फीता काटकर किया गया और दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया. खेल के दौरान शेखपुरा टीम के खिलाड़ियों ने चार गोल किया जबकि रामपुर टीम के खिलाड़ी मात्र एक ही गोल ही कर पाया. इस तरह से शेखपुरा की टीम ने किसान फुटबाल टूर्नामेंट कप पर कब्जा जमाया. टुर्नामेंट की समाप्ति के उपरांत टुर्नामेंट के आयोजक के द्वारा उप मेयर दानिश मल्लिक, डब्लू कुशवाहा, लोजपा नेता मो सरताज खान के हाथों विजेता टीम को 35000 रुपये नगद व ट्राफी, उपविजेता को 20000 रुपया नगद व ट्राफी दिया गया. टूर्नामेंट के आयोजक मो सूरज खान ने बताया कि इस टूर्नामेंट में कुल 16 टीम के खिलाड़ी भाग लिया था. मौके पर जर्रार खान, अरमान खान ,सद्दाम खान, दानिश खान, सहीम खान, साबिर खान, रईस खान, सद्दाम, पूर्व मुखिया शौकत खान, ओबैद खान, दिलावर खान, मो हसनैन खान, मो जलाल खान, मो अरमान खान सहित सैंकड़ों खेल प्रेमी उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें