शेखपुरा नवोदय विद्यालय के छात्र का मिला शव

दो दोस्तों से पुलिस कर रही है पूछताछ

By Prabhat Khabar News Desk | April 1, 2024 12:21 AM

प्रतिनिधि, सरौन (जमुई). चकाई प्रखंड अंतर्गत अति संवेदनशील इलाके झलकी पहाड़ी स्थित अबरख के चाणक में एक छात्र का शव चिहरा पुलिस ने बरामद किया है. नवयुवक शेखपुरा स्थित नवोदय विद्यालय का छात्र बताया जाता है. छात्र का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी है. घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ, सर्किल इंस्पेक्टर, चकाई इंस्पेक्टर व अन्य पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की जांच में जुट गये हैं. साथ ही मृतक के दो दोस्तों से पुलिस पूछताछ कर रही है. मृत छात्र की पहचान चिहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बेहरा गांव निवासी शिक्षक देवेंद्र हेंब्रम के 17 वर्षीय पुत्र कैलाश हेंब्रम के रूप में की गयी है.

बताया जाता है कि युवक बीते 27 मार्च की रात से ही लापता था. काफी खोजबीन की गयी थी. लेकिन उसका कोई पता नहीं चल पाया. इसके बाद छात्र के पिता देवेंद्र हेंब्रम ने 29 मार्च को चिहरा थाना में छात्र के गुम होने की सूचना दी गयी. इसके बाद चिहरा पुलिस छात्र की खोजबीन में जुट गयी. इसी दौरान 30 मार्च के शाम बेहरा गांव के झलकी पहाड़ी स्थित अबरख के चाणक (कुआं) में एक शव तैरता हुआ ग्रामीणों को दिखायी दिया. इसके बाद इसकी सूचना चिहरा पुलिस को दी गयी. घटना की सूचना मिलने पर झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर संतोष कुमार, इंस्पेक्टर सह चकाई थाना अध्यक्ष राकेश कुमार, चिहरा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पुलिस बल के साथ 31 मार्च की सुबह 10 बजे के करीब घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय जनप्रतिनिधि पूर्व जिला परिषद सदस्य राम लखन मुर्मू, सामाजिक कार्यकर्ता नकुल तुरी एवं अन्य लोगों के सहयोग से छात्र का शव कुआं से निकाला गया. वहीं छात्र के शव को कब्जे में लेकर चिहरा पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

कहते हैं एसडीपीओ

इस संबंध में झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बताया कि युवक के दो दोस्तों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस सभी बिंदु पर जांच कर रही है. पूरा मामला सामने आने के बाद ही युवक की मौत के कारणों का पता चल पायेगा.

Next Article

Exit mobile version