सड़क हादसे में शेखपुरा निवासी चालक की मौत
ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहा था गुलशन, मौत की खबर सुन परिवार में मचा कोहराम
जमुई. सदर थाना क्षेत्र के अड़सार गांव में शनिवार देर रात तेज रफ्तार ई-रिक्शा पलट जाने से चालक की मौत हो गयी. मृतक ई-रिक्शा चालक शेखपुरा जिले के चेबाड़ा गांव निवासी स्व गोविंद नौनिया का 22 वर्षीय पुत्र गुलशन कुमार है. उसके रिश्तेदार ने बताया कि गुलशन ई-रिक्शा चलाकर अपने और अपने परिवार का भरण-पोषण करता था. शनिवार को सवारी लेकर अड़सार गांव आया था. यहां से लौटने के दौरान देर रात ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गया. और ई-रिक्शा के नीचे दबकर गुलशन गंभीर रूप से घायल हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी 112 नंबर की पुलिस को दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने उसे सदर अस्पताल में भर्ती करवा कर हमलोगों को भी सूचना दी. उसकी गंभीर हालत को देखकर प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सक के पटना रेफर कर दिया. हालांकि पटना ले जाने के दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गया. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजन को सौंप दिया गया. बताया जाता है कि 22 अप्रैल सोमवार को मृतक गुलशन कुमार की बहन की बारात आने वाली थी. गुलशन की मौत के बाद पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.