15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम में बनेगा राजस्थान का शीतला मंदिर

75 फीट ऊंचे पंडाल में विराजमान होंगी मां दुर्गे, 15 फीट ऊंची प्रतिमा का किया जा रहा है निर्माण

प्रतिनिधि, जमुई

वैसे तो जिले में दुर्गा पूजा का विशेष महत्व है और जिले के सभी मंदिरों की अपनी-अपनी महत्ता है. लेकिन मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम परिसर में वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से की जाने वाली दुर्गा पूजा शहर के लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र रहती है. इस जगह पर सबसे अधिक श्रद्धालु जुटते हैं. यहां प्रत्येक वर्ष भारतीय संस्कृति से जुड़े ऐतिहासिक स्थलों व पर्यटन स्थलों की कला कृति का प्ररूप पंडाल के रूप में देखने को मिलता है. इस बार यहां के पंडाल में राजस्थान के शीतला मंदिर का प्ररूप देखने को मिलेगा. समिति 1992 से लगभग 33 वर्षों से दुर्गा पूजा का आयोजन धूम-धाम से कर रही है. समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह, सचिव रवि सिंह, सुशील कुमार सिंह उर्फ पप्पू सिंह, दिलीप सिंह, कुंदन सिंह, गुड्डू सिंह ने बताया गया कि इस बार प्रतिमा, सजावट, लाइट, साउंड का काफी विस्तार किया गया है. नवरात्र के प्रथम दिन से पुरोहित शिरोमणि झा कलश स्थापना के साथ मां की पूजा शुरू करेंगे. कलश स्थापना के साथ ही मेला भी लग जाता है. श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटने लगती है. पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि प्रतिमा बनाने व सजावट के कामों के साथ पूजा की तैयारी शुरू कर दी गयी है. हर साल सप्तमी को मां के दर्शन के लिए यहां का पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाता है.

सालों से लगने वाला मेला है आकर्षण का केंद्र

पूजा समिति के पंडाल के ठीक बगल में बड़ा मैदान होने के कारण मेला भी लगता है. मेला में शहरी क्षेत्र के लोगों के अलावा ग्रामीण क्षेत्र के लोग पहुंचते हैं. मेले में लोगों के मनोरंजन के लिए तारामाची, ब्रेक डांस, मिक्की माउस, झूला, कठघोड़वा, मीना बाजार, झूला, भेलपुरी, बटाटापुरी समेत अन्य खिलौना का बाजार लगाया जा रहा है. इसकी तैयारी में लोग जुटे हैं. इस कारण मेला लोगों के आकर्षण का केंद्र बना हुआ है.

15 फुट से अधिक ऊंची प्रतिमा का हो रहा निर्माण

पूजा समिति के सदस्यों ने बताया कि इस बार यहां 15 फुट से अधिक ऊंची प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहा है. इसके साथ ही अन्य देवी-देवताओं की प्रतिमाएं भी बनायी जा रही है. बताया गया कि 33 वर्षों से मुंगेर जिले के जमालपुर निवासी गोपाल पंडित प्रतिमा का निर्माण कर रहे हैं. इस बार राजस्थान के शीतला मंदिर के स्वरूप वाले पंडाल का निर्माण करवाया जा रहा है. इसको लेकर बंगाल के कारीगर पंडाल निर्माण कार्य में जुटे हैं.

आवागमन की रहेगी विशेष व्यवस्था

पूजा समिति के सदस्यों ने बताया गया कि दुर्गा पूजा में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पंडाल के चारों तरफ रास्ते व आवागमन की विशेष व्यवस्था रहेगी. महिलाओं व पुरुषों के लिए अलग-अलग आने-जाने का रास्ता बनाया जा रहा है.

इस बार भी नहीं होगा रावण दहन

वीर कुंवर सिंह दुर्गा पूजा सेवा समिति की ओर से हर वर्ष दशहरा में रावण दहन किया जाता था. दो वर्ष कोरोना काल के समय रावण दहन कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया था. जिलेवासियों को इस बार के दशहरा में रावण दहन कार्यक्रम होने की उम्मीद थी, लेकिन समिति के सदस्यों ने इस बार भी रावण दहन कार्यक्रम नहीं होने की बात कही. पूजा समिति के अध्यक्ष अरविंद कुमार सिंह उर्फ गब्बर सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन ने स्टेडियम परिसर में जब्त किये गये वाहनों को खड़ा कर दिया है. इस कारण इस बार भी रावण दहन नहीं हो पायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें