जमुई. भगवान शिव की आराधना के लिए पावन माने जाने वाले श्रावण माह की अंतिम सोमवारी व पूर्णिमा के अवसर पर जिला मुख्यालय समेत सभी शिव मंदिर में श्रद्धालु भक्तों की भीड़ लगी रही. इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से माहौल भक्तिमय होता रहा. जिला मुख्यालय के पंचमंदिर, महिसौड़ी स्थित महादेव मंदिर, महाराजगंज, पुरानी बाजार, पोस्टऑफिस आदि जगहों पर स्थित शिव मंदिरों में काफी भीड़ देखी गयी. हजारों शिव भक्तों ने कल्याणपुर स्थित हनुमान घाट से जल भरकर बाबा धनेश्वर नाथ धाम शिव मंदिर तक पैदल यात्रा की व बाबा का जलाभिषेक किया. अपने व अपने परिवार की सुख-शांति की कामना की. इस दौरान जमुई-सिकंदरा मुख्य मार्ग केसरिया मय हो गया था.
चकाई प्रतिनिधि के
अनुसार,
सावन पूर्णिमा व अंतिम सोमवारी के पावन अवसर पर भगवान भोलेनाथ के जलार्पण व पूजा-अर्चना के लिए प्रखंड के सभी मंदिरों में शिव भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह से ही गोला दुखिया बाबशिवमंदिर, रामचंद्रडीह, कानूनगो बंगला, महेश्वरी, उरबा, दुलमपुर, करही, सरोंन, बटपार, सहित सभी शिव मंदिरों में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना की. सैकड़ों की संख्या में शिव भक्तों ने अजय नदी से जल भरकर डाक बम के रूप में बोल बम का नारा लगाते हुए गोला दुखिया बाबा शिवमंदिर व रामचंद्रडीह शिवमंदिर पहुंच जलार्पण किया. मौके पर बाजारों में भी काफी रौनक दिखी.बरहट प्रतिनिधि के अनुसार,
सावन के अंतिम सोमवार व पूर्णिमा पर बाबा पत्नेश्वर मंदिर में पूजा करने श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. अहले सुबह ही श्रद्धालुओं ने किऊल नदी में स्नान कर बाबा भोले व माता पार्वती पर जलाभिषेक किया. इस दौरान हर-हर महादेव के जयघोष से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था. पत्नेश्वर धाम मंदिर में भक्तों के आने का सिलसिला दिन भर चलता रहा. इस दौरान पूजा समिति के सदस्य के साथ-साथ स्थानीय पुलिस चौकस दिखी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है