Jamui News : शिवनंदन झा पार्क को बनाया जायेगा सुंदर, डीएफओ ने लिया जायजा

साफ-सफाई पर ध्यान देने के निर्देश

By Prabhat Khabar News Desk | June 13, 2024 9:31 PM

झाझा. नगर परिषद क्षेत्र के पुरानी बाजार स्थित वासंती दुर्गा मंदिर के समीप स्थित शिवनंदन झा पार्क का डीएफओ तेजस जायसवाल ने गुरुवार को निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने सहकर्मियों के साथ घूम कर पूरे पार्क का बारीकी से निरीक्षण करते हुए उसमें लगे पौधे, क्यारी व अन्य का निरीक्षण किया. इसे लेकर पार्क की देखरेख कर रहे गार्ड से भी कई तरह की बातचीत की. डीएफओ ने इस दौरान कहा कि फिलहाल इसका जायजा लिया गया है. इसके हरसंभव विकास को लेकर हम लोग सभी सतर्क व सजग हैं. इसी को देखने के लिए हमलोग आए हुए हैं. उन्होंने बताया कि पूरे नगर परिषद क्षेत्र में यह पहला पार्क है, जहां लोग मॉर्निंग वॉक कर सकते हैं और इवनिंग वॉक में अपना समय बिता सकते हैं. इसके लिए हमलोग क्या-क्या सुविधा दे सकते हैं, उस पर भी विचार कर रहे हैं. डीएफओ ने बताया कि पूरे शहर का यह अति महत्वपूर्ण क्षेत्र है. इसलिए इसका समुचित विकास करना जरूरी है. इसके लिए हमलोगों ने रोड मैप तैयार कर लिया है. बच्चों के मनोरंजन या अन्य सुविधाओं के लिए भी इसमें कुछ खास काम किया जायेगा. ताकि यह पार्क और अधिक आकर्षित बन सके. उन्होंने आम लोगों से अपील की कि पार्क झाझा वासियों के लिए समर्पित है. इसकी साफ-सफाई पर ध्यान दें व इसके हरा-भरा होने पर भी विशेष ध्यान दें. ताकि इसको और अधिक सुसज्जित ढंग से रखा जा सके. मौके पर अन्य कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version