16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लछुआड़ में अनूठा मेला- दुकानदार भी बच्चे, खरीदार भी बच्चे

प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह अनूठा बाल मेला लगाया गया.

सिकंदरा. प्रखंड क्षेत्र के लछुआड़ स्थित तीर्थंकर महावीर विद्या मंदिर वीरायतन में मंगलवार को विज्ञान प्रदर्शनी सह अनूठा बाल मेला लगाया गया. क्रिसमस की छुट्टी के पूर्व आयोजित इस अनोखे बाल मेला में स्कूली बच्चों के लिए खाने पीने के कई स्टॉल लगाये गये थे. लेकिन इस अनोखे बाल मेले की खासियत यह थी कि यहां स्टॉल पर दुकानदार से लेकर खरीदार तक स्कूली बच्चे ही नजर आ रहे थे. स्कूली बच्चों को दैनिक जीवन की सीख देने के उद्देश्य से आयोजित इस बाल मेले का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बाल मेला में स्कूली बच्चों ने चाट, चाउमीन, फ्रूट सलाद, कस्टर्ड सलाद, भेल पूरी, आलू चाट, स्नैक्स, पानीपुड़ी, केक, सैंडविच समेत 12 फूड स्टॉल लगाये थे. स्टॉल पर बैठे स्कूली बच्चे परिपक्व दुकानदार की भांति अपनी जिम्मेवारी का निर्वहन करते दिखे. वहीं मेला में मौजूद स्कूली बच्चों, अभिभावकों व शिक्षकों ने भी घूम घूम कर खरीदारी करते हुए चटपटे व्यंजनों का आनंद लिया. फूड स्टाॅल में आकर्षक का केंद्र अंकिता छोटी ग्रुप ने सैंडविच और भेलपुरी, अमन और अदनान ग्रुप ने प्रेस्टीज, आर्या और सोनाक्षी ग्रुप ने भेलपुरी, सपना और श्रेयसी ग्रुप ने फ्रूट सलाद और कस्टर्ड, सुप्रिया और आकांक्षा ग्रुप ने पानीपुरी का स्टाॅल लगाये. इसमें अदनान, अभिषेक, रूद्र, प्रियांशु, आस्था, हनी, ध्रुव,साक्षी, राजा, गगन, कशक, आदित्या, अजलान, स्मृति, मुस्कान,अजय आदि ने भाग लिया. वीरायतन द्वारा आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम का अभिभावकों व प्रबुद्धजनों ने भूरी भूरी प्रशंसा की. इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक वैज्ञानिक उपकरण एवं मॉड्यूल बनाकर अपनी योग्यता का प्रदर्शन किया. अभिभावक अपने बच्चे की सजग क्षमता को देखकर मंत्रमुग्ध थे. इसमें प्रमुख रूप से शिफा जिया ग्रुप ने ब्लड ग्रुप जांच कर सभी का ध्यान अपनी ओर खींचा, जिसमें मुख्य अतिथि का भी सही ब्लड ग्रुप बताकर तथा उन्हें प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया. प्राचार्य जितेंद्र सिंह ने विद्यालय की गतिविधियों के बारे में अतिथियों व अभिभावकों को अवगत कराया. प्राचार्य ने बताया कि सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में होने के बावजूद भी यह विद्यालय बड़े शहर के विद्यालय की भांति परिणाम और प्रतिभा का प्रदर्शन करता है. मुख्य अतिथि बीडीओ अमित कुमार व बीपीआरओ राजीव रौशन ने प्रत्येक स्टाॅल का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया. इस अवसर पर बच्चों ने मनमोहक भाव नृत्य ने सबका ध्यान आकर्षित किया. जिसमें शिफा जिया, करिश्मा गुप्ता, हिमीशा प्रिया, आदर्श भारती, आर्यन राज, आराध्य, माही आराधना,अभिलाषा,लक्ष्मी, मनफत, नित्या , नैतिक का सराहनीय योगदान रहा. विज्ञान प्रदर्शनी और फूड स्टॉल में शिक्षक नीरज कुमार , विनय कुमार, राजीव रंजन, आभा कुमारी, रीता कुमारी, कुंदनी कुमारी, संगम कुमारी, एस एन भारती, कुंदन कुमार का विशेष सहयोग रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें