Jamui News : ट्रांसफॉर्मर के नीचे संचालित हो रही हैं दुकानें, किसी भी वक्त हो सकता है हादसा

शुक्रवार को अलीगंज बाजार में एक साड़ी दुकान में लगी थी आग

By Prabhat Khabar News Desk | June 8, 2024 9:55 PM

जमुई. जिला मुख्यालय में ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकानों का संचालन किसी भी वक्त किसी हादसे का कारण बन सकती है. शहर में कई जगह पर मानक के विरुद्ध ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकान चलायी जा रही है. इससे किसी भी वक्त हादसे की आशंका बनी रहती है. शहर के कचहरी चौक से लेकर महाराजगंज तक कई जगहों पर ट्रांसफॉर्मर के नीचे अवैध तरीके से दुकानों का संचालन किया जा रहा है. ट्रांसफॉर्मर में लगे स्विच बोर्ड को हैंगर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है, इतना ही नहीं ट्रांसफॉर्मर को शेड की तरह इस्तेमाल कर यहां दुकानें चलायी जा रही है. गौरतलब है कि बीते शुक्रवार को अलीगंज बाजार में एक साड़ी दुकान में अगलगी के बाद उसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया था. लेकिन ऐसी घटनाओं से कोई फर्क पड़ता नहीं दिख रहा है और जान हथेली पर रखकर जिला मुख्यालय में दुकानों का संचालन किया जा रहा है.

हाई टेंशन तार से बनी रहती है खतरे की आशंका

गौरतलब है कि जिन जगहों पर ये दुकानें लगायी गयी हैं, उन ट्रांसफॉर्मर पर हाई टेंशन तार भी लगा हुआ है. लेकिन इन जगहों पर खतरे की आशंका के बावजूद दुकानों का संचालन किया जा रहा है. पुराने जर्जर तार ऊपर से अधिकांश जगहों पर ढीले हैं. हाई टेंशन तार के स्पार्क के कारण कई बार आग भी लगती है. लेकिन शहर के अंदरूनी हिस्से महाराजगंज, थाना चौक, महिसौड़ी, पुरानी बाजार, भछियार आदि में ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकानें आम बात हैं. ट्रांसफॉर्मर के नीचे दुकान संचालित करने से किसी भी वक्त हादसे का खतरा बना रहता है. अक्सर ट्रांसफॉर्मर से चिंगारी निकलती है. यह दुकान के ऊपर गिरे, तो अगलगी हो सकती है. लेकिन इन बातों को नजरअंदाज कर दुकानों का संचालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version