दुकानें रहीं बंद, सड़क जाम, लाठीचार्ज

पुलिस की कार्रवाई में कई लोग घायल, तीन लोगों को सिर फटा, अपहृत लड़की की बरामदगी की कर रहे थे मांग

By Prabhat Khabar News Desk | September 21, 2024 9:57 PM
an image

सिकंदरा. चार दिन पूर्व सिकंदरा से अपहृत एक लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर लोग शनिवार को आक्रोशित हो गये और मुख्य चौक को जाम कर दिया. इस दौरान सभी दुकानें बंद रही. हालांकि इस पर पुलिस ने सख्त रुख अपनाते हुए सड़क जाम कर रहे लोगों पर लाठी चार्ज कर दिया. इसमें कई लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार चार दिन पूर्व सिकंदरा गांधी बाजार की एक लड़की अपनी सहेली से मिलने लछुआड़ रोड स्थित उसके घर पर गयी थी. इसके बाद से वह वापस घर नहीं लौटी. इस मामले में लड़की के पिता ने सिकंदरा के ही एक युवक पर लड़की का अपहरण करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी, लेकिन घटना के तीन दिन बाद भी लड़की का कोई सुराग नहीं मिल पाया. इस मामले में पुलिस पर निष्क्रियता का आरोप लगाते हुए शुक्रवार की शाम भी सैकड़ों की संख्या में लोगों ने थाना पहुंच कर हंगामा किया था और शनिवार को सिकंदरा बंद की चेतावनी भी दी गयी थी. शनिवार सुबह तक लड़की का कोई सुराग नहीं मिलने के बाद लोग सिकंदरा मुख्य चौक को जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया और चौक व बाजार की सभी दुकानें भी बंद करा दी. प्रशासन ने सड़क जाम कर रहे लोगों को समझाने का प्रयास किया गया लेकिन लोग नहीं माने. इसके बाद पुलिस ने लाठी चार्ज कर दिया.

पुलिस ने किया लाठीचार्ज, कई घायल

लड़की की सकुशल बरामदगी की मांग को लेकर आक्रोशित लोग सुबह ही सड़क पर उतर गये थे. इसमें अधिकांश दुकानदारों ने भी सहमति दी और स्वेच्छापूर्वक अपनी-अपनी दुकानें बंद रखी. सड़क जाम रहने के कारण यातायात अवरुद्ध हो गया. दोपहर 12 बजे के करीब एसडीपीओ सतीश सुमन के नेतृत्व में काफी संख्या में पुलिस जवान सिकंदरा मुख्य चौक पर पहुंचे और सड़क जाम कर रहे लोगों पर ताबड़तोड़ लाठियां बरसानी शुरू कर दी. लाठी चार्ज होते ही भगदड़ मच गयी और लोग इधर-उधर भागने लगे. पुलिस की लाठी लगने से कई लोग घायल हो गये.

सुबह से ही सिकंदरा थाने में डटे रहे एसडीएम व एसडीपीओ

सिकंदरा बंद की पूर्व सूचना पर एसडीओ अभय कुमार तिवारी, एसडीपीओ सतीश सुमन शनिवार की शनिवार सुबह ही सिकंदरा थाना पहुंच गये थे. अधिकारियों ने अपहृत लड़की के परिजन को थाने बुला कर बातचीत भी की. इसमें अपहृत लड़की के पिता व अन्य परिजनों ने सड़क जाम में अपनी भूमिका होने से इंकार कर दिया.

लोगों को चिह्नित कर होगी कार्रवाई

थानाध्यक्ष मिंटू कुमार सिंह ने बताया कि अपहृत लड़की की बरामदगी को लेकर पुलिस प्रयासरत है. उसके बावजूद कुछ लोगों ने सड़क जाम कर यातायात को अवरुद्ध कर दिया. इस मामले में पुलिस वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों को चिह्नित करने में जुटी है. सड़क जाम में शामिल लोगों को चिह्नित कर प्राथमिकी दर्ज की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version