जमुई. ऑक्सफोर्ड जूनियर इंटरनेशनल स्कूल में श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया. इस अवसर पर मटकी डेकोरेशन, मोर पंख एवं बांसुरी निर्माण जैसे अनेक मनोरंजक एवं रचनात्मक गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने बढ़- चढ़ कर भाग लिया और अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. विद्यालय प्रशासन ने प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर उनकी हौसला अफजाई की. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को लेकर विद्यालय परिसर को शिक्षिकाओं ने सजाया था. जगह-जगह दही-हांडी लगायी गयी थी. विद्यालय के नौनिहाल राधा-कृष्ण और गोप-गोपी की वेशभूषा में आकर्षण का केंद्र बने हुए थे. निदेशक डॉ मनोज कुमार सिन्हा ने पाठशाला परिवार को जन्माष्टमी की बधाई दी व कहा कि यह पर्व हमें जीवन के मूल्य जैसे मित्रता, प्रेम, सद्भावना आदि सद्गुणों को अपनाने की प्रेरणा देता है. नौनिहालों में इन गुणों को विकसित करना हमारी प्राथमिकता है. सचिव कुसुम सिन्हा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का मानवतावादी संदेश हमें कुशल नागरिक बनाता है. उन्होंने धर्मग्रंथ श्रीमद्भगवत गीता की चर्चा की और कृष्ण-अर्जुन संवाद को रेखांकित किया. प्राचार्य शिवांगी शरण ने अभ्यागतों का अभिनंदन करते हुए कहा कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव अत्यंत महत्वपूर्ण पर्व है. उन्होंने बच्चों की प्रतिभा को कान्हा की तर्ज पर तराशे जाने की बात कही. शिक्षिका शबाना, पोली कुमारी, कोमल कुमारी आदि ने भी कार्यक्रम को सजाने और संवारने में अग्रिम भूमिका निभायी. इन लोगों ने भी श्रीकृष्ण के अवतरण दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला. श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के दूसरे सत्र में नन्हें बच्चों ने राधा-कृष्ण बनकर श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का प्रदर्शन किया और उपस्थित जनों का दिल जीत लिया. नौनिहालों ने राधा-कृष्ण के गीतों पर सुंदर नृत्य की प्रस्तुति देकर सबों का मन मोह लिया. इस अवसर पर जय शौर्य, मंत्रेश, राधिका, अर्णव, अक्षांश, रुद्राक्ष, आर्यन, आदित्य, आर्शी, इस्माइल, काव्या आदि ने कृष्ण की मटकी फोड़ने की लीला और सुदामा-कृष्ण के मिलाप की झांकी प्रस्तुत की और खूब तालियां बटोरी. ओ किसना…. नामक गीत पर भी नौनिहालों ने मन मोहक नृत्य प्रस्तुत कर अपनी प्रतिभा का जलवा बिखेरा. इस अवसर पर बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित थे. सबों ने बच्चों का खूब मनोबल बढ़ाया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है