सुदामा व कृष्ण की मित्रता प्रसंग सुनकर मंत्रमुग्ध हुए श्रोता
प्रखंड की पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर दस यादव टोला निवासी जानकी देवी के आवास परिसर में आयोजित कार्तिक उद्यापन महोत्सव के दौरान चल रहे श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा कृष्ण प्रसंग का वर्णन किया गया, जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो गए.
गिद्धौर. प्रखंड की पतसंडा पंचायत के वार्ड नंबर दस यादव टोला निवासी जानकी देवी के आवास परिसर में आयोजित कार्तिक उद्यापन महोत्सव के दौरान चल रहे श्रीमद भागवत कथा के सातवें दिन सुदामा कृष्ण प्रसंग का वर्णन किया गया, जिसे सुन श्रोता भाव विभोर हो गए. इस भागवत कथा के दौरान आचार्य दामोदर पांडेय ने कृष्ण सुदामा के प्रेम व मित्रता का कथा के दौरान वर्णन किया व किस तरह से सुदामा पे भगवान वासुदेव अपनी कृपा बरसायी उन प्रसंगों से कथा सुन रहे भक्तों को अवगत कराया गया. वहीं कथा के दौरान सुप्रसिद्ध भजन गायक महेन्द्र यादव ने एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को आनंद की अनुभूति कराते हुए भक्ति के भव सागर में श्रद्धालुओं को डुबो दिया, इस मौके पर आचार्य दामोदर पांडेय ने कहा कि मानवीय जीवन मे धर्म से जुड़कर ही इंसान सदगति व सदबुद्धि को प्राप्त कर सकता है, उन्होंने आगे कहा कि धर्म के मार्ग पर चलकर ही मनुष्य गुणवान बन सकता है. इसलिए जीवन में समय निकालकर ऐसे आयोजन में रुचि लेने से मनुष्य के अंदर के दुर्गुणों का नाश हो जाता है व शांति की भी शुखद अनुभूति होती है, इस मौके पर जानकी देवी, कैलाश यादव, विजय यादव, बिरजू यादव, रिना देवी, मनोज यादव, श्याम वर्णवाल, अभिषेक कुमार के अलावे कई ग्रामीण मौके पर मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है