श्रीमद भागवत कथा में छिपा है कुशल व्यक्तित्व निर्माण का सार- डॉ एन डी मिश्र
पतसंडा पंचायत के वार्ड दो स्थित बैकुंठ भवन में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास श्रीकान्त शास्त्री ने भक्तों को भगवान वामन अवतार व समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया.
गिद्धौर. पतसंडा पंचायत के वार्ड दो स्थित बैकुंठ भवन में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ के तीसरे दिन मंगलवार को कथा व्यास श्रीकान्त शास्त्री ने भक्तों को भगवान वामन अवतार व समुद्र मंथन का प्रसंग सुनाया, उन्होंने बताया कि भगवान विष्णु ने वामन अवतार के रूप में राजा बलि को दंभ और अंहकार त्यागने की शिक्षा दी थी, जीवन में अर्जित धन संपदा क्षण भंगुर होती है, उन्होंने बताया कि श्रीमद् भागवत कथा सुनने से मनुष्य के कई जन्मों के पापों का क्षय हो जाता है. कथा के बीच में रौनक झा ने वामन भगवान की झांकी दिखाई जो आकर्षण का केंद्र बना रहा. कथा श्रवण करने पहुंचे भक्त वामन देवता के प्रदर्शनी से भाव विभोर हो गए. इस बीच भजन गायक गोबिंद कुमार मिश्र ने नारायण नारायण संगीत की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विह्वल कर दिया. वहीं कथा व्यास श्रीकांत शास्त्री ने बताया कि वामन अवतार के बाद राम जन्म और कृष्ण अवतार का प्रसंग सुनाया जाएगा. बीते नौ नवंबर से चल रहे इस इस अनुष्ठान का समापन सोलह नवंबर को भंडारा एवं यज्ञ हवन पूर्णाहुति एवं तुलसी विवाह के साथ संपन्न किया जाएगा. वहीं भागवत कथा कार्यक्रम में अतिथि स्वरूप भाग ले रहे झारखंड राज्य के नेत्र विशेषज्ञ डॉ एन डी मिश्र ने श्रीमद् भागवत कथा सप्ताह ज्ञान यज्ञ में कथा व्यास श्रीकांत शास्त्री व भजन गायक गोबिंद कुमार मिश्र के द्वारा कथा वाचन एवं भजन से उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रेरणा ले धर्म सद्कर्म के मार्ग पर चलने की बात कही. इस मौके पर कथा व्यास द्वारा मंत्रोच्चार एवं पुष्पमाला से उनका अभिनंदन किया. इस दौरान डॉ. एन डी मिश्र ने भागवत कथा के एक श्लोक के भागवत कथा के महत्व को समझाते हुए समतामूलक समाज निर्माण का लोगों को पाठ पढ़ाया. वहीं मौके पर उपस्थित श्रद्धालुओं को भागवत कथा में छिपे सार को जीवन में आत्मसात करने की प्रेरणा दी. वहीं मौके पर उपस्थित श्रोताओं ने मुक्तकंठ से इसकी प्रशंसा की. मौके पर सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है