श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की कथा सुन भाव-विह्वल हुए श्रोता
प्रखंड क्षेत्र के दहियारी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह के दौरान कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाते हुए कृष्ण जन्म प्रसंग की कथा सुनायी गयी.
सोनो. प्रखंड क्षेत्र के दहियारी गांव में आयोजित श्रीमद् भागवत सप्ताह ज्ञान यज्ञ समारोह के दौरान कथा के चौथे दिन भगवान श्रीकृष्ण जन्मोत्सव को धूमधाम से मनाते हुए कृष्ण जन्म प्रसंग की कथा सुनायी गयी. साथ ही श्रीराम झांकी भी निकाली गयी. कथा के दौरान पंडाल में मौजूद श्रद्धालुओं तब भाव विभोर होकर झूमने लगे जब नंद के घर आनंद भयो जय कन्हैया लाल की भजन का गायन हुआ. कथावाचक आचार्य पंडित टुनटुन पांडेय ने कहा कि जब-जब धरा पर अत्याचार और दुराचार का पाप बढ़ता है तब तब प्रभु का अवतार होता है. धर्म की स्थापना के लिए प्रभु का अवतार आवश्यक है. चौथे दिन प्रभु श्रीकृष्ण का जन्म उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया गया. कथा समाप्ति पर आरती कर प्रसाद का वितरण किया गया, आयोजक सह यजमान कमला देवी के अलावे उनके परिवार सदस्य ओंकार बरनवाल, रीता बरनवाल, इनरददेव बरनवाल, पंकज बरनवाल, मंजू बरनवाल, बालकृष्ण बरनवाल, आयुष बरनवाल, रौशन बरनवाल, अंकित बरनवाल, शंभू बरनवाल, लालू बरनवाल, राकेश सिंह, आशीष बरनवाल, बरनवाल, रंजीत गौरव, विकास बरनवाल, पवन बरनवाल, ललन बरनवाल और बबलू पांडेय समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है